ETV Bharat / state

बोधगया में हिरासत में ली गई चीनी महिला, पूछताछ के बाद भेजा जाएगा चीन - बोधगया में हिरासत में ली गई चीनी महिला

बिहार पुलिस ने बोध गया से चीनी महिला को वीजा उल्लंघन के आरोप में हिरासत में लिया है. गया एसएसपी हरप्रीत कौर (Gaya SSP Harpreet Kaur) ने कहा कि एक सूचना मिली थी कि चीन की एक महिला वीजा के समयसीमा समाप्त होने के बाद भी रह रही है. पढ़ें पूरी खबर

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 30, 2022, 9:04 AM IST

Updated : Dec 30, 2022, 7:18 PM IST

जितेन्द्र सिंह गंगवार का बयान.

गया: बिहार के बोधगया में एक संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लेकर गया पुलिस पूछताछ (Chinese woman detained in Bodh Gaya ) कर रही है. कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद उसे चीन वापस भेजा जाएगा (Chinese Woman To Be Deported Over Visa Rules). दलाई लामा से शिक्षा लेने के लिए चीनी महिला जनवरी 2020 में यहां आयी थी. पुलिस के अनुसार, महिला ने वीजा के टर्म्स का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें - हिरासत में चीनी महिला जासूस, बोधगया थाने में हो रही पूछताछ, दलाई लामा की जासूसी करने का शक

''चीनी महिला के बोधगया में होने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और उसे ट्रेस कर गिरफ़्तार किया गया. उससे कई चरणों में पूछताछ हुई है. यह मामला वीजा ओवरस्टे से जुड़ा है. उसे भारत में सिर्फ 90 दिन रहने की इजाजत थी लेकिन पिछले लगभग 2 वर्षों से वो यहां रह रही हैं. उसका वीजा रद्द कर दिया गया है और नियमों के अनुसार उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा.'' - जे. एस. गंगवार, ADG (मुख्यालय)

बोधगया में हिरासत में ली गई चीनी महिला: दरअसल, बिहार में दलाई लामा की जासूसी के शक में गया में सुरक्षा एजेंसियां एक संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर रही थीं. पुलिस ने चीन की महिला शोंग जियोलान (Song Xiaolan) का 'स्केच' जारी किया था. पुलिस ने मीडिया के साथ महिला के पासपोर्ट और वीजा की डिटेल्स शेयर की थीं. खतरे को देखते हुए महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

चीनी महिला पर वीजा उल्लंघन का आरोप : गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला जासूस के बोधगया में होने को लेकर इनपुट था. जानकारी दी गई थी कि बौद्ध धर्म गुरु के टीचिंग कार्यक्रम में खतरा उत्पन्न हो सकता है. तलाशी में बोधगया से चीनी और नेपाली महिला को हिरासत में लिया गया है. पासपोर्ट संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं. चीनी महिला के साथ-साथ नेपाली महिला से भी एजेंसियां पूछताछ कर रही है. वीजा उल्लंघन के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ हो रही है.

'कोलकाता एफआरओ से मिला था इनपुट' : एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि वह अपने निर्धारित अवधि से अधिक समय से भारत में रुकी हुई है और कुछ दिन पूर्व बोधगया में दलाई लामा की शिक्षा ग्रहण करने आई हुई है. पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त महिला की तलाशी में कार्रवाई शुरू की गई. लगातार छापेमारी के बाद चीनी महिला को बोधगया के आशीष गेस्ट हाउस से हिरासत में लिया गया. चीनी महिला से हर बिंदु पर पूछताछ की गई और इसके पास उपलब्ध दस्तावेजों की जांच की गई है.

2019 में पहली बार भारत आई थी चीनी महिला : गया एसएसपी कौर ने बताया कि चीनी महिला 19 अक्टूबर 2019 को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग प्रोग्राम में आई थी. इसके उपरांत जनवरी 2020 को नेपाल गई. फिर 4 दिन बाद भारत में हिमाचल के धर्मशाला में सेंट्रल तिब्बत एसोसिएशन मैकलोडगंज रह गई. इसके बाद 2022 में 22 दिसंबर को गया पहुंची. वह बोधगया पहुंचने का कारण बताती है, कि वह धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. वहीं, इतने लंबे समय तक भारत में रहने का कारण बताते हुए उसका कहना है कि कोरोना के कारण इतने समय से भारत में रह गई थी.

हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

''जासूसी संबंधी अभी तक कोई बात नहीं आई है, लेकिन एजेंसियां पूछताछ कर रही है. बोधगया के एक गेस्ट हाउस से दोनों को हिरासत में लिया गया. वीजा वायलेशन मामले पर चीनी महिला के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वीजा का समय 4 साल तक रहता है और एक बार में 90 दिन ही रह जा सकता है, लेकिन इसमें उल्लंघन किया गया. नियमानुसार एफआरओ कोलकाता के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और इसके वीजा को कैंसिल कर दिया गया है. नियमानुसार एफआरओ दिल्ली के पास रिपोर्ट करने हेतु भेजा जा रहा है. ब्लैक लिस्ट के बाद इंडिया में चीनी महिला की एंट्री नहीं हो पाएगी. नेपाली महिला के साथ गेस्ट हाउस में चीनी महिला रह रही थी.'' - हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

अब भारत नहीं आ पाएगी चीनी महिला : नी महिला को लेकर गया पुलिस एफआरओ के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करेगी. चीनी महिला को ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके आजीवन भारत आने पर रोक लगा दी जाएगी. फिलहाल गया एसएसपी हरप्रीत कौर एफआरओ दिल्ली के माध्यम से आगे की कार्रवाई में जुटी है.

जितेन्द्र सिंह गंगवार का बयान.

गया: बिहार के बोधगया में एक संदिग्ध चीनी महिला को हिरासत में लेकर गया पुलिस पूछताछ (Chinese woman detained in Bodh Gaya ) कर रही है. कहा जा रहा है कि पूछताछ के बाद उसे चीन वापस भेजा जाएगा (Chinese Woman To Be Deported Over Visa Rules). दलाई लामा से शिक्षा लेने के लिए चीनी महिला जनवरी 2020 में यहां आयी थी. पुलिस के अनुसार, महिला ने वीजा के टर्म्स का उल्लंघन किया है.

ये भी पढ़ें - हिरासत में चीनी महिला जासूस, बोधगया थाने में हो रही पूछताछ, दलाई लामा की जासूसी करने का शक

''चीनी महिला के बोधगया में होने की सूचना मिलते ही पुलिस द्वारा कार्रवाई की गई और उसे ट्रेस कर गिरफ़्तार किया गया. उससे कई चरणों में पूछताछ हुई है. यह मामला वीजा ओवरस्टे से जुड़ा है. उसे भारत में सिर्फ 90 दिन रहने की इजाजत थी लेकिन पिछले लगभग 2 वर्षों से वो यहां रह रही हैं. उसका वीजा रद्द कर दिया गया है और नियमों के अनुसार उसे डिपोर्ट कर दिया जाएगा.'' - जे. एस. गंगवार, ADG (मुख्यालय)

बोधगया में हिरासत में ली गई चीनी महिला: दरअसल, बिहार में दलाई लामा की जासूसी के शक में गया में सुरक्षा एजेंसियां एक संदिग्ध चीनी महिला की तलाश कर रही थीं. पुलिस ने चीन की महिला शोंग जियोलान (Song Xiaolan) का 'स्केच' जारी किया था. पुलिस ने मीडिया के साथ महिला के पासपोर्ट और वीजा की डिटेल्स शेयर की थीं. खतरे को देखते हुए महाबोधि मंदिर परिसर के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई थी.

चीनी महिला पर वीजा उल्लंघन का आरोप : गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला जासूस के बोधगया में होने को लेकर इनपुट था. जानकारी दी गई थी कि बौद्ध धर्म गुरु के टीचिंग कार्यक्रम में खतरा उत्पन्न हो सकता है. तलाशी में बोधगया से चीनी और नेपाली महिला को हिरासत में लिया गया है. पासपोर्ट संबंधित दस्तावेज बरामद किए गए हैं. चीनी महिला के साथ-साथ नेपाली महिला से भी एजेंसियां पूछताछ कर रही है. वीजा उल्लंघन के अलावा अन्य बिंदुओं पर भी पूछताछ हो रही है.

'कोलकाता एफआरओ से मिला था इनपुट' : एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया कि चीनी महिला के संबंध में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी, कि वह अपने निर्धारित अवधि से अधिक समय से भारत में रुकी हुई है और कुछ दिन पूर्व बोधगया में दलाई लामा की शिक्षा ग्रहण करने आई हुई है. पुलिस के द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त महिला की तलाशी में कार्रवाई शुरू की गई. लगातार छापेमारी के बाद चीनी महिला को बोधगया के आशीष गेस्ट हाउस से हिरासत में लिया गया. चीनी महिला से हर बिंदु पर पूछताछ की गई और इसके पास उपलब्ध दस्तावेजों की जांच की गई है.

2019 में पहली बार भारत आई थी चीनी महिला : गया एसएसपी कौर ने बताया कि चीनी महिला 19 अक्टूबर 2019 को बौद्ध धर्म गुरु दलाई लामा के टीचिंग प्रोग्राम में आई थी. इसके उपरांत जनवरी 2020 को नेपाल गई. फिर 4 दिन बाद भारत में हिमाचल के धर्मशाला में सेंट्रल तिब्बत एसोसिएशन मैकलोडगंज रह गई. इसके बाद 2022 में 22 दिसंबर को गया पहुंची. वह बोधगया पहुंचने का कारण बताती है, कि वह धर्मगुरु दलाई लामा के टीचिंग कार्यक्रम में शामिल होने आई थी. वहीं, इतने लंबे समय तक भारत में रहने का कारण बताते हुए उसका कहना है कि कोरोना के कारण इतने समय से भारत में रह गई थी.

हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

''जासूसी संबंधी अभी तक कोई बात नहीं आई है, लेकिन एजेंसियां पूछताछ कर रही है. बोधगया के एक गेस्ट हाउस से दोनों को हिरासत में लिया गया. वीजा वायलेशन मामले पर चीनी महिला के खिलाफ कार्रवाई हो रही है. वीजा का समय 4 साल तक रहता है और एक बार में 90 दिन ही रह जा सकता है, लेकिन इसमें उल्लंघन किया गया. नियमानुसार एफआरओ कोलकाता के द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया और इसके वीजा को कैंसिल कर दिया गया है. नियमानुसार एफआरओ दिल्ली के पास रिपोर्ट करने हेतु भेजा जा रहा है. ब्लैक लिस्ट के बाद इंडिया में चीनी महिला की एंट्री नहीं हो पाएगी. नेपाली महिला के साथ गेस्ट हाउस में चीनी महिला रह रही थी.'' - हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया

अब भारत नहीं आ पाएगी चीनी महिला : नी महिला को लेकर गया पुलिस एफआरओ के माध्यम से कड़ी कार्रवाई करेगी. चीनी महिला को ब्लैक लिस्ट करते हुए उसके आजीवन भारत आने पर रोक लगा दी जाएगी. फिलहाल गया एसएसपी हरप्रीत कौर एफआरओ दिल्ली के माध्यम से आगे की कार्रवाई में जुटी है.

Last Updated : Dec 30, 2022, 7:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.