गया : बिहार के गया में अंधविश्वास की हदें पार होती हुई देखने को मिली. दरअसल गया के सिमरिया गांव में एक बच्चे की सर्पदंंश से मौत हो गई थी. बच्चे की मौत की पुष्टि अस्पताल में डॉक्टरों ने भी की. किंतु, परिजन मृत बच्चे को जीवित करने के लिए ओझा गुनी कराने लगे.
ये भी पढ़ें-Gaya Crime : कोलकाता से पटना जा रहे ट्रक लूटकांड का खुलासा.. लूटा जाने वाला ट्रक और सामान भी बरामद
अस्पताल परिसर में चला अंधविश्वास का खेल : यह घटना गया जिले के फतेहपुर प्रखंड अंतर्गत सिमरिया गांव की है. जानकारी के अनुसार सिमरिया गांव के 5 वर्षीय बच्चे अशोक कुमार पिता रामबली मांझी की सर्पदंंश से मौत हो गई थी. परिजन अस्पताल पहुंचे तो यहां भी डॉक्टरों ने बच्चें के मृत होने की पुष्टि कर दी. किंतु इसके बाद भी परिजन बच्चें को जिंदा करने के लिए ओझा गुनी करने लगे.
पानी में मंत्र पढ़ा फिर.. : अंधविश्वास के चरम का यह वीडियो सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि ओझा गुनी करने वाला व्यक्ति पानी में मंत्र पढता है. कुछ छींटता है और फिर उस पानी को मृत बच्चे को पिलाता है. किंतु आखिरकार परिजन ओझा गुनी से जब थक जाते हैं तो अपने मृत बच्चे को लेकर अंतिम संस्कार के लिए चले जाते हैं.
काटने वाले सांप को मार डाला था : घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रामबली मांझी का पांच वर्षीय पुत्र अशोक कुमार को विषधर सांंप ने डस लिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी. सांप के डसने के बाद परिजन ओझा गुनी कराने लगे. इसके बाद अस्पताल लेकर गए. अस्पताल में मृत घोषित होने के बाद फिर यहां भी ओझा की मदद से अंधविश्वास का खेल चला. आखिरकार अंत में थके परिजन बच्चें के शव को लेकर अंतिम संस्कार के लिए ले गए.