गया: मानपुर स्थित एसबीआई शाखा से बीते जुलाई 2020 में 8 करोड़ की अवैध निकासी की गई थी. इस अवैध निकासी का पर्दाफाश करने के लिए बिहार सरकार के गृह विभाग ने जांच सीबीआई को सौंप दिया है. हालांकि इस मामले स्थानीय पुलिस चुप्पी साधी हुई है. मामले में वजीरगंज डीएसपी ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की गई थी, आगे उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
इसे भी पढ़ें: पटना: रोजगार की मांग को लेकर 1 मार्च को भाकपा माले करेगी विधानसभा मार्च
8 करोड़ की अवैध निकासी
दरअसल, मानपुर प्रखण्ड स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से साल 2020 के जुलाई में बैंक कर्मियों के संलिप्तता से 8 करोड़ की अवैध निकासी की गई थी. तत्कालीन बैंक मैनेजर ने सुजीत कुमार दास ने मुफस्सिल थाना में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करवाया था. जिसमें बैंक कर्मी फील्ड ऑफिसर और पूर्व लेखापाल पर अवैध निकासी का आरोप लगाया गया है. इसके अलावा 5 अन्य लोगों पर भी प्राथमिकी दर्ज करवाया गया है. इस मामले की जांच निगरानी की टीम ने भी की थी. अब बिहार सरकार के अधिसूचना के आधार पर मामले का जांच सीबीआई करेगी.
इस मामले में मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है. इसके अलावा मुझे कुछ जानकारी है. सीबीआई जांच के बारे में भी जानकारी नहीं है. -घूरन मंडल, डीएसपी
ये भी पढ़ें: मोतिहारी: शराब माफियाओं से मुठभेड़ में दारोगा शहीद, परिवार में मचा कोहराम
आरोपी पर कार्रवाई करने का निर्देश
गौरतलब है कि एसबीआई बैंक से बड़ी राशि के गबन की जांच पूर्व में आईओ भी कर चुके हैं. इस गबन को वजीरगंज कैंप के डीएसपी घूरन मंडल ने भी सही करार दिया था. तत्कालीन एसएसपी राजीव मिश्रा ने अवैध निकासी को सही मानते हुए आरोपित पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. अब इस मामले की जांच सीबीआई करेगी.