गया: मतगणना के रूझान जैसे-जैसे आ रहे हैं वैसे-वैसे एनडीए की बढ़त मजबूत होती जा रही है. इसके बाद जिले के भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं. प्रदेश कार्यालय में उत्सव का माहौल है. अंतरराष्ट्रीय स्थल बोधगया में गया लोकसभा चुनाव में एनडीए प्रत्याशी विजय कुमार मांझी आगे हैं.
चुनाव परिणाम में उनके बढ़त को देखते हुए कार्यकर्ताओं ने खुशी का इजहार किया है. इस खुशी में एनडीए के अन्य घटक दल भी भागीदारी निभा रहे हैं. बोधगया में बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं. बोधगया नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने भाजपा को जीत की बधाई दी है.
मुकाबला मांझी बनाम मांझी
बता दें कि सैकड़ों की तादाद में भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर उतर आए हैं और जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. कार्यकर्ता होली और दिवाली एकसाथ मनाते नजर आ रहे हैं. गया में मुकाबला मांझी बनाम मांझी का है. भारतीय जनता पार्टी की परंपरागत सीट रहा गया इसबार एनडीए में सीट बंटवारे के तहत जदयू के पास गया था. जदयू ने यहां से विजय मांझी को टिकट दिया है और उनका सीधा मुकाबला महागठबंधन से हम के प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी से है. गया में जीत-हार का फैसला काफी कम वोटों से भी हो सकता है.