ETV Bharat / state

बेरोजगारी यात्रा: तेजस्वी के सवाल पर BJP का पलटवार- RJD शासनकाल में बिहार को क्या मिला?

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. आरजेडी की बेरोजगारी हटाओ यात्रा पर सरकार से सवाल कर रही है. वहीं, एनडीए भी इसको लेकर आरजेडी पर हमलावर हैं.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Mar 2, 2020, 5:57 PM IST

गया: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. आगामी चुनाव को लेकर आरजेडी बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाली है. बेरोजगारी यात्रा का नेतृत्व कर रहे आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर तंज कस रहे हैं. जिसका बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि पहले आरजेडी को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने पिछले 15 सालों में बिहार में कितने रोजगार दिए.

gaya
जेडीयू सांसद विजय मांझी

बेरोजगारी पर सियासत तेज
दरअसल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी यात्रा के दौरान गया पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार और एनडीए पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में कोई उद्योग नहीं है. आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि नोटबंदी के बाद जो भी कई अनऑर्गनाइजड सेक्टर बंद हो गए.

प्रेम कुमार का तेजस्वी पर आरोप
बीजेपी नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को याद करना चाहिए कि उनकी पार्टी की 15 साल की शासन में बिहार को क्या मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी के शासनकाल में क्राइम का उद्योग चलता था. हर जगह बस खून-खराबा का माहौल बना रहता था.

गया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'243 सीटों पर होगी NDA की जीत'
वहीं, प्रेम कुमार के साथ-साथ गया से जेडीयू सांसद विजय मांझी ने भी तेजस्वी यादव की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाने के बात कर रहे हैं, वे क्या अपहरण का रोजगार लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता तो भटकाने की कोशिश नहीं कीजिए. इसबार एनडीए 243 सीटों पर जीत हासिल करेगा.

gaya
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

पक्ष-विपक्ष हमलावर
बता दें साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर लगातार सियासत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं.

गया: इस साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला हैं. आगामी चुनाव को लेकर आरजेडी बेरोजगारी हटाओ यात्रा निकाली है. बेरोजगारी यात्रा का नेतृत्व कर रहे आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव लगातार सरकार पर तंज कस रहे हैं. जिसका बीजेपी ने पलटवार किया है. बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने कहा कि पहले आरजेडी को बताना चाहिए कि उनकी पार्टी ने पिछले 15 सालों में बिहार में कितने रोजगार दिए.

gaya
जेडीयू सांसद विजय मांझी

बेरोजगारी पर सियासत तेज
दरअसल, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपनी बेरोजगारी यात्रा के दौरान गया पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश कुमार और एनडीए पर जमकर हमला बोला. तेजस्वी ने कहा कि एनडीए की सरकार ने बिहार में बेरोजगारी बढ़ गई है. उन्होंने ये भी कहा कि बिहार में कोई उद्योग नहीं है. आरजेडी नेता ने ये भी कहा कि नोटबंदी के बाद जो भी कई अनऑर्गनाइजड सेक्टर बंद हो गए.

प्रेम कुमार का तेजस्वी पर आरोप
बीजेपी नेता और कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने तेजस्वी यादव और आरजेडी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को याद करना चाहिए कि उनकी पार्टी की 15 साल की शासन में बिहार को क्या मिला है. उन्होंने ये भी कहा कि आरजेडी के शासनकाल में क्राइम का उद्योग चलता था. हर जगह बस खून-खराबा का माहौल बना रहता था.

गया से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

'243 सीटों पर होगी NDA की जीत'
वहीं, प्रेम कुमार के साथ-साथ गया से जेडीयू सांसद विजय मांझी ने भी तेजस्वी यादव की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव बेरोजगारी हटाने के बात कर रहे हैं, वे क्या अपहरण का रोजगार लाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि जनता तो भटकाने की कोशिश नहीं कीजिए. इसबार एनडीए 243 सीटों पर जीत हासिल करेगा.

gaya
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव

पक्ष-विपक्ष हमलावर
बता दें साल के अंत में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. इसको लेकर लगातार सियासत तेज हो गई है. पक्ष-विपक्ष के नेता एक दूसरे पर लगातार आरोप लगा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.