गया: जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के सकरदास नवादा गांव निवासी बीजेपी नेता रंजीत सिंह की अपराधियों ने शुक्रवार को हत्या कर दी थी. अपराधियों ने पेशे से वकील बीजेपी नेता को दिनदहाड़े मंझौली गांव के पास गोलियों का निशाना बनाया था. इसके बाद परिजन ने पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में छोटे नेता का कोई कद्र नहीं है.
मृतक के भाई संजय कुमार सिंह ने बताया कि हम दोनों भाई घर से निकलकर गया शहर जा रहे थे. इसी बीच मंझौली में पैक्स चुनाव के विवाद को लेकर गांव के ही पांच लोगों ने दिनदहाड़े मेरे भाई को गोली मार दी. इसकी सूचना पुलिस को दी गई है. लेकिन 24 घण्टे से अधिक होने के बाद बी पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की है. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र के मेरे भाई बीजेपी के कार्यकर्ता थे. उसी विधानसभा में चुनाव को लेकर वर्चुअल रैली किया गया. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी में छोटे नेताओं का कदर नहीं है.
जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार 10 जुलाई को वजरीगंज विधानसभा क्षेत्र में उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने वर्चुअल रैली किया था. जिस वक्त रैली को सुशील मोदी संबोधित कर रहे थे. उस समय मृतक का शव उसके घर पर पड़ा था. इस संबंध में एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा एक व्यक्ति की हत्या कर दी गयी है. इस मामले मृतक के भाई ने पांच लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया है. पुलिस इस मामले छानबीन कर कारवाई करेगी.