गया: गुरुवार को आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 73वां जन्मदिन मनाया जा रहा है. इस दिवस को पार्टी कार्यकर्ताओं ने 'गरीब सम्मान दिवस' के रुप में मनाया. इस दौरान सैकड़ों गरीबों को भोजन कराया गया. शहर में विभिन्न जगहों पर गरीबों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है.
गरीब सम्मान दिवस
आरजेडी जिलाध्यक्ष मो. मुर्शीद आलम उर्फ नेजाम भाई ने कहा कि लालू प्रसाद यादव के जन्मदिवस को पार्टी गरीब सम्मान दिवस के रूप में मना रही है. इस मौके गरीबों-मजदूरों को सम्मान दिया जा रहा है. पार्टी शुरू गरीबों-मजदूरों के हक की बात उठाती रही है. लॉकडाउन में भी आरजेडी ही सबसे पहले प्रवासी मजदूरों को प्रदेश मंगाने की मांग की थी. उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में गरीबों के बीच राशन वितरण शुरू किया गया था जो कि अभी तक जारी है.
73 हजार मजदूरों को भोजन कराने लक्ष्य
वहीं, आरजेडी महानगर अध्यक्ष जितेंद्र कुमार यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के 73वें दिवस के मौके पर पूरे राज्य में 73 हजार मजदूरों को भोजन कराने और सम्मान देने का निर्णय लिया गया था. उसी के आलोक में गया में मजदूरों को सम्मान देने और भोजन कराने का कार्रक्रम किया जा रहा है.