ETV Bharat / state

विश्व गौरैया दिवस: गुम होतीं चिड़ियों का आसरा बने गया के बर्ड मैन, पक्षियों को बचाने में खपा दिया जीवन

गया जिले के तंजील रहमान ने अपना पूरा जीवन पक्षियों को बचाने में लगा दिया है. यही वजह है कि सभी इन्हें बर्ड मैन कहते हैं. तंजील पक्षियों के खाने-पीने से लेकर उनकी सुरक्षा तक का इंतजाम करते हैं. साथ ही गांव में पक्षियों को मारने पर रोक लगा दिया है.

birdman in gaya
birdman in gaya
author img

By

Published : Feb 25, 2021, 6:38 PM IST

Updated : Mar 20, 2021, 2:48 PM IST

गया: गौरैया और अन्य पक्षियों को बचाने के लिए निसखा गांव के रहनेवाले 45 साल के तंजील रहमान ने मुहिम चलाई है. तंजील का पक्षी प्रेम देखकर सभी इसकी प्रसंशा कर रहे हैं. झारखंड पुलिस की नौकरी छोड़कर आये तंजील रहमान पिछले दस सालों से गौरैया और अन्य पक्षियों का संरक्षण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सहरसा के किसान बदल रहे अपनी तकदीर, गूगल के सहारे जैविक खेती से बनाई पहचान

पक्षी बचाओ अभियान
तंजील रहमान पक्षियों को बचाने में दिन रात लगे रहते हैं. गौरैया के लिए प्राकृतिक तरीके से घोंसला बनाते हैं. इस घोंसले की सुरक्षा के लिए उन्होंने यहां कई सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. यही नहीं इस गांव में पक्षियों को मारने पर भी रोक है.

बर्ड मैन तंजील की पहल
बोधगया प्रखण्ड स्थित निसखा गांव के रहनेवाले 45 साल के तंजील रहमान पक्षी खासकर गौरैया संरक्षण को लेकर पिछले दस सालों से काम कर रहे हैं. इन्होंने घर के कई कमरों और बागीचों के पेड़ों पर इनका आशियाना बना दिया है. पक्षियों के आशियाने को बिल्कुल प्राकृतिक रूप-रंग दिया गया है.

birdman in gaya
पक्षियों की सुरक्षा के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे

'एक टीवी चैनल के जरिये जानकारी मिली कि गौरैया विलुप्त हो रही है. इसको संरक्षित करने से बहुत सी बीमारी दूर होती है. मैंने उसी वक्त ठान लिया कि गौरैया का संरक्षण करूंगा. फिर गौरैया का घोंसला लमनी यानी घड़े में बनाने लगा. शुरुआत में एक दो गौरैया आकर रहने लगी. धीरे- धीरे हजार के करीब गौरैया आकर रहने लगी.'- तंजील रहमान, बर्ड मैन

birdman in gaya
etv bharat gfx

पक्षियों ने बनाया आशियाना
तंजील रहमान के अनोखे पक्षी प्रेम का नतीजा है कि इनके घर में सैकड़ों गौरैयों ने आशियाना बनाया है. वहीं गांव से विलुप्त हो रही गौरैया का आगमन गांव के अन्य घरों में हो रहा है.

पक्षियों के मारने पर रोक
इस गांव में पक्षियों को मारने पर रोक है. कोई भी उनका शिकार नहीं कर सकता है. तंजील के इस काम की तारीफ उनके परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोग कर रहे हैं.

birdman in gaya
etv bharat gfx

रेडिएशन पक्षियों के लिए बड़ा खतरा
गौरतलब है कि शहर में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर के रेडिएशन से पक्षियों को खासकर गौरैया को बड़ा नुकसान पहुंचता है. शहर से गौरैया विलुप्त होने के कगार पर थी. गांव में भी पक्के मकान बनने से गौरैया को आशियाना नहीं मिल रहा था. ऐसे में विलुप्त हो रहे गौरैया सहित अन्य पक्षियों को बचाने की मुहीम तंजील रहमान ने शुरू की है.

गया: गौरैया और अन्य पक्षियों को बचाने के लिए निसखा गांव के रहनेवाले 45 साल के तंजील रहमान ने मुहिम चलाई है. तंजील का पक्षी प्रेम देखकर सभी इसकी प्रसंशा कर रहे हैं. झारखंड पुलिस की नौकरी छोड़कर आये तंजील रहमान पिछले दस सालों से गौरैया और अन्य पक्षियों का संरक्षण कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- सहरसा के किसान बदल रहे अपनी तकदीर, गूगल के सहारे जैविक खेती से बनाई पहचान

पक्षी बचाओ अभियान
तंजील रहमान पक्षियों को बचाने में दिन रात लगे रहते हैं. गौरैया के लिए प्राकृतिक तरीके से घोंसला बनाते हैं. इस घोंसले की सुरक्षा के लिए उन्होंने यहां कई सीसीटीवी कैमरे लगाये हैं. यही नहीं इस गांव में पक्षियों को मारने पर भी रोक है.

बर्ड मैन तंजील की पहल
बोधगया प्रखण्ड स्थित निसखा गांव के रहनेवाले 45 साल के तंजील रहमान पक्षी खासकर गौरैया संरक्षण को लेकर पिछले दस सालों से काम कर रहे हैं. इन्होंने घर के कई कमरों और बागीचों के पेड़ों पर इनका आशियाना बना दिया है. पक्षियों के आशियाने को बिल्कुल प्राकृतिक रूप-रंग दिया गया है.

birdman in gaya
पक्षियों की सुरक्षा के लिए लगाये गये सीसीटीवी कैमरे

'एक टीवी चैनल के जरिये जानकारी मिली कि गौरैया विलुप्त हो रही है. इसको संरक्षित करने से बहुत सी बीमारी दूर होती है. मैंने उसी वक्त ठान लिया कि गौरैया का संरक्षण करूंगा. फिर गौरैया का घोंसला लमनी यानी घड़े में बनाने लगा. शुरुआत में एक दो गौरैया आकर रहने लगी. धीरे- धीरे हजार के करीब गौरैया आकर रहने लगी.'- तंजील रहमान, बर्ड मैन

birdman in gaya
etv bharat gfx

पक्षियों ने बनाया आशियाना
तंजील रहमान के अनोखे पक्षी प्रेम का नतीजा है कि इनके घर में सैकड़ों गौरैयों ने आशियाना बनाया है. वहीं गांव से विलुप्त हो रही गौरैया का आगमन गांव के अन्य घरों में हो रहा है.

पक्षियों के मारने पर रोक
इस गांव में पक्षियों को मारने पर रोक है. कोई भी उनका शिकार नहीं कर सकता है. तंजील के इस काम की तारीफ उनके परिवार के साथ साथ पूरे गांव के लोग कर रहे हैं.

birdman in gaya
etv bharat gfx

रेडिएशन पक्षियों के लिए बड़ा खतरा
गौरतलब है कि शहर में विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों द्वारा लगाए जा रहे मोबाइल टावर के रेडिएशन से पक्षियों को खासकर गौरैया को बड़ा नुकसान पहुंचता है. शहर से गौरैया विलुप्त होने के कगार पर थी. गांव में भी पक्के मकान बनने से गौरैया को आशियाना नहीं मिल रहा था. ऐसे में विलुप्त हो रहे गौरैया सहित अन्य पक्षियों को बचाने की मुहीम तंजील रहमान ने शुरू की है.

Last Updated : Mar 20, 2021, 2:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.