गया: गया के आमस थाना क्षेत्र के महापुर गांव के समीप सड़क दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई है. वहीं दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी है. मृतकों में से एक की पहचान उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निवासी कृष्ण नंदन यादव के रूप में की गई है. वहीं दूसरे व्यक्ति की पहचान आमस थाना के हरिदासपुर के रहने वाले धनजय मांझी पिता और फॉदारी मांझी के रूप में की गई है. बताया जा रहा है कि यूपी का कृष नंदन यादव बाइक से झारखंड से वापस लौट रहे थे. लौटने के क्रम में आमस थाना के महापौर के समीप एक कंटेनर के चपेट में ले लिया.
स्थानीय लोगों में आक्रोश
घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में चीख-पुकार मच गई. परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि महापौर के समीप नेशनल हाईवे विभाग के द्वारा सड़क काटकर डिवाइडर बनाया गया है. जिसमें आने जाने वाले लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे हैं.
बाजार जा रहा था धंजय
हादसे में कृष्ण नंदन की मौके पर मौत हो गई. वहीं साथ में जा रहा प्रदीप भगत भी गंभीर रूप से जख्मी है . आमस के हरिदासपुर का रहने वाला धनजय मांझी महापुर बाजार में जा रहा था. इसी क्रम में साइकिल सवार धनंजय वाहन की चपेट में आ गया और उसकी मौत हो गई .
तुरंत लगाया जाए चिन्हित स्थान पर बोर्ड
आमस थाना अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह ने बताया कि एनएचएआई विभाग को तत्काल इसकी जानकारी देते हुए चिन्हित बोर्ड लगाने का सुझाव दिया गया है. ताकि सड़क हादसे पर रोक लगाई जा सके.