गया: झारखंड में नेशनल हाईवे-98 पर हुए सड़क हादसे में (Road Accident In Jharkhand) बिहार के एक इंजीनियर की मौत हो गई. मृतक इंजीनियर अनिल कुमार सिंह बिहार के गया के गुरारू डीहा (Gaya Engineer Died) के रहने वाले थे. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह अपनी बाइक से पलामू से गया जा रहे थे. इसी क्रम में नावाबाजार थाना क्षेत्र के लोहवा पुल के पास बाइक और ट्रैक्टर में जोरदार टक्कर हो गई. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची नावाबाजार पुलिस ने अनिल कुमार सिंह को जख्मी हालत में इलाज के लिए MMCH भेजा. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- छपरा में ट्रक और कार की टक्कर, आर्केस्ट्रा संचालक की मौत, गैस कटर से काटकर निकाला गया शव
मृतक के पास से बरामद आधार कार्ड से उनकी पहचान हुई है. पुलिस ने टक्कर मारने वाले ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है. जानकारी के अनुसार अनिल कुमार सिंह मैकेनिकल इंजीनियर थे. वे एक मोटर्स पार्ट कंपनी से जुड़े हुए थे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन मेदिनीनगर पहुंच गए हैं. शव का मेदनीराय मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम किया गया. नेशनल हाइवे 98 पर पड़वामोड़ और नावाबाजार के बीच पिछले एक महीने में सड़क हादसे में चार लोगों की जान गई है.
ज्यादातर मौतें इस वजह से हो रही है कि बाइक सवार हेलमेट नहीं पहनते हैं. जानकारों का कहना है कि अगर दोपहिया चालक हेलमेट पहने तो ज्यादातर मौतों को रोका जा सकता है. हर तीन मौत में से एक मौत हेलमेट नहीं लगाने के कारण होती है. पलामू में सड़क हादसों में मौत को लेकर पुलिस परेशान है. पुलिस अब सड़कों पर सख्त होने की तैयारी कर रही है. पुलिस लोगों से बार-बार ट्रैफिक नियमों के पालन करने की अपील कर रही है. पुलिस लगातार ट्रैफिक नियमों के पालन को लेकर अभियान चला रही है.
ये भी पढ़ें- तेज रफ्तार पिकअप ने बाइक सवार को मारी टक्कर, एक की मौत, दूसरे की हालत गंभीर
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP