गया: बिहार के गया में महिलाओं के प्रति होने वाली हिंसा, सुरक्षा और समग्र सशक्तिकरण को लेकर जागरुकता रैली निकाली (Awareness rally For Women in Gaya) गई. महिला थाना की बटालियन के नेतृत्व में यह जागरुकता रैली निकली गयी, जो गया शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होकर गुजरी. रैली महिलाओं के विरुद्ध हिंसा और भेदभाव को रोकने के उद्देश्य से निकाली गयी थी.
यह भी पढ़ें: बेटी सुरक्षा को लेकर राजधानी में छात्राओं ने निकाली रैली, CM से सुरक्षा की मांग
महिला अधिकार की दी जानकारी: इस रैली में वन स्टॉप सेंटर की पदाधिकारी आरती कुमारी भी मौजूद रहीं. इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने महिला संबंधी कानून की जानकारी दी और कार्यशाला का आयोजन कर महिलाओं को विरुद्ध हो रहे अपराधों से निपटने के लिए सुझाव दिए. साथ ही अधिकारों पर लिखे पंपलेट का भी वितरण किया गया.
महिलाओं को किया गया जागरूक: इस अवसर पर महिला थानाध्यक्ष रवि रंजना कुमारी ने कहा कि रैली के दौरान महिलाओं को यौन उत्पीड़न से निपटने के लिए जरूरी नियम और कानून के बार में जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि इस रैली का उद्देश्य महिलाओं को जागरूक करना है. एक स्वस्थ नारी ही स्वस्थ समाज बना सकती है.