गयाः जिले में सेना की बहाली 1 फरवरी से शुरू हो रही है. जो 11 फरवरी तक चलेगी. इसमें सबसे ज्यादा गया जिला के अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है. ये बहाली बोधगया के बीएमपी-3 में होगी. जिसकी सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. ये जानकारी भर्ती निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने दी.
सेना में भर्ती के लिए दौड़ में 57 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे. भर्ती निदेशक कर्नल विक्रम सैनी ने कहा है कि अभ्यर्थी अपने योग्यता पर फोकस करे. किसी दलाल के बहकावे में ना आएं. उन्होंने बताया कि रोजाना करीब पांच से छह हजार अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में शामिल होंगे. 11 दिनों में कुल में 56 हजार से ज्यादा अभ्यर्थी सेना भर्ती रैली में दौड़ लगाएंगे.
12 से 15 फरवरी तक मेडिकल जांच
इसमें भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, गया,नालन्दा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय और जमुई जिला के अभ्यर्थी भाग लेंगे. 1फरवरी से 11 फरवरी तक दौड़ में सफल होने वाले अभ्यर्थियों की 12 से 15 फरवरी तक मेडिकल जांच होगी. इसके बाद 24 फरवरी तक लिखित परीक्षा ली जाएगी. दौड़ लगाने वाले स्थल पर चिकित्सा, परिवहन व शौचालय का व्यवस्था भी की गई है.
कंप्यूटरीकृत होगी प्रक्रिया
सेना बहाली की पूरी प्रक्रिया कंप्यूटरीकृत होगी. विभिन्न ट्रेडों के लिए बहाली होगी. इसमें सैनिक सामान्य डयूटी, सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिंग, सहायक नर्सिंग, सहायक वेटेरनरी, सैनिक लिपिक, स्टोर कीपर, तकनीकी, इन्वेंटरी मैनेजमेंट व सैनिक ट्रेंड्समैन के पद पर शामिल हैं.