ETV Bharat / state

नेम-निष्ठा के पर्व में नाले के पानी को लेकर आक्रोश, गया जी डैम का पानी छोड़ने की मांग - Chhath Puja in Gaya

गया में नेम-निष्ठा के पर्व छठ पूजा पर घाट में नाले का पानी (Drain water in Chhath Ghat in Gaya) आने को लेकर लोगों में आक्रोश है. लोगों ने गयाजी डैम का पानी छोड़ने और मनसरवा नाले का मुंह मोड़ने की मांग है.

गया के छठ घाट में नाले का पानी
गया के छठ घाट में नाले का पानी
author img

By

Published : Oct 29, 2022, 11:00 AM IST

गयाः बिहार के गया में लोक आस्था के महापर्व छठ पर शहर के ब्राह्मणी घाट के लोग नाराज हैं. नाराजगी इसलिए है, क्योंकि ब्राह्मणी घाट से होकर बहने वाली फल्गु में मनसरवा नाले का पानी बहाया (Anger in people due to drain water in Chhath Ghat) जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनसरवा नाले के पानी को नाले में बहाये जाने के बजाय उसे ब्राह्मणी घाट से होकर गुजरने वाली फल्गु की मुख्यधारा में बहाया जा रहा है. इससे इस पवित्र पर्व की शुद्धता प्रभावित हो रही है. लोगों ने हाल ही में निर्मित गयाजी डैम से पानी छोड़ने और मनसरवा नाला का मुंह बहाव वाले नाले की ओर ही मोड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: मधुबनी के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, भगवान भास्कर को कैसे अर्घ्य देंगे व्रती?

गया के छठ घाट में नाले का पानी

हजारों की संख्या में जुटते हैं व्रतीः इस संबंध में ब्राह्मणी घाट के रहने वाले चुन्ना यादव ने बताया कि ब्राह्मणी घाट काफी प्रसिद्ध छठ घाट है, लेकिन यहां की गई व्यवस्था से लोग नाराज हैं. क्योंकि नदी में मनसरवा नाले का पानी बहाया जा रहा है. इससे पर्व की शुद्धता प्रभावित होगी. चुन्ना यादव ने बताया कि इससे निपटने के लिए गया जी डैम से पानी छोड़ना जरूरी है. वहीं, मनसरवा नाला का पानी नदी में बहाने के बजाय उसे साइड से बने नाले में निकाला जाए. बताया कि यहां छठ पर्व में भारी संख्या में छठ व्रतियों-श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.

बुडको ने भी बढ़ाई है परेशानीः दूसरी ओर इस बार छठ पर्व के ठीक पहले बुडको ने शहर के मुख्य मार्ग पर बुलडोजर चलाया. अपनी योजना को पूरा करने के लिए ऐसे पर्व के मौके पर जीबी रोड समेत मुख्य सड़कें तोड़े जाने के कारण इस बार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी दिल्ली पड़ेगी. सड़कों पर कंकड़ और गीली मिट्टी परेशानी का सबब बनी रहेगी.

"ब्राह्मणी घाट काफी प्रसिद्ध छठ घाट है, लेकिन यहां की गई व्यवस्था से लोग नाराज हैं. क्योंकि नदी में मनसरवा नाले का पानी बहाया जा रहा है. इससे पर्व की शुद्धता प्रभावित होगी" -चुन्ना यादव, ब्राह्मणी घाट के स्थानीय

दुरुस्त व्यवस्था रखने की पूरी कोशिश-डीएमः जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि छठ जैसे पावन पर्व के मौके पर व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखने की पूरी कोशिश हो रही है. सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कई सड़क मार्गों को बुडको द्वारा काटा गया है. इससे थोड़ी परेशानी है, लेकिन इसे भी काफी हद तक कम करने का प्रयास हो रहा है.

"मैंने सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया था. कुछ जगहों पर सफाई की कमी थी. वहीं साफ-सफाई कराई जा रही है. आज काम पूरा कर लिया जाएगा. मैं खुद माॅनिटरिंग कर रहा हूं. आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कई सड़क मार्गों को बुडको द्वारा काटा गया है. इससे थोड़ी परेशानी है, लेकिन इसे भी काफी हद तक कम करने का प्रयास हो रहा है.रोशनी और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की व्यवस्था की जाएगी" - डॉ. त्यागराजन एसएम. जिला पदाधिकारी गया

गयाः बिहार के गया में लोक आस्था के महापर्व छठ पर शहर के ब्राह्मणी घाट के लोग नाराज हैं. नाराजगी इसलिए है, क्योंकि ब्राह्मणी घाट से होकर बहने वाली फल्गु में मनसरवा नाले का पानी बहाया (Anger in people due to drain water in Chhath Ghat) जा रहा है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मनसरवा नाले के पानी को नाले में बहाये जाने के बजाय उसे ब्राह्मणी घाट से होकर गुजरने वाली फल्गु की मुख्यधारा में बहाया जा रहा है. इससे इस पवित्र पर्व की शुद्धता प्रभावित हो रही है. लोगों ने हाल ही में निर्मित गयाजी डैम से पानी छोड़ने और मनसरवा नाला का मुंह बहाव वाले नाले की ओर ही मोड़ने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंः Chhath Puja 2022: मधुबनी के छठ घाटों पर गंदगी का अंबार, भगवान भास्कर को कैसे अर्घ्य देंगे व्रती?

गया के छठ घाट में नाले का पानी

हजारों की संख्या में जुटते हैं व्रतीः इस संबंध में ब्राह्मणी घाट के रहने वाले चुन्ना यादव ने बताया कि ब्राह्मणी घाट काफी प्रसिद्ध छठ घाट है, लेकिन यहां की गई व्यवस्था से लोग नाराज हैं. क्योंकि नदी में मनसरवा नाले का पानी बहाया जा रहा है. इससे पर्व की शुद्धता प्रभावित होगी. चुन्ना यादव ने बताया कि इससे निपटने के लिए गया जी डैम से पानी छोड़ना जरूरी है. वहीं, मनसरवा नाला का पानी नदी में बहाने के बजाय उसे साइड से बने नाले में निकाला जाए. बताया कि यहां छठ पर्व में भारी संख्या में छठ व्रतियों-श्रद्धालुओं की भीड़ जुटती है.

बुडको ने भी बढ़ाई है परेशानीः दूसरी ओर इस बार छठ पर्व के ठीक पहले बुडको ने शहर के मुख्य मार्ग पर बुलडोजर चलाया. अपनी योजना को पूरा करने के लिए ऐसे पर्व के मौके पर जीबी रोड समेत मुख्य सड़कें तोड़े जाने के कारण इस बार छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं को परेशानी दिल्ली पड़ेगी. सड़कों पर कंकड़ और गीली मिट्टी परेशानी का सबब बनी रहेगी.

"ब्राह्मणी घाट काफी प्रसिद्ध छठ घाट है, लेकिन यहां की गई व्यवस्था से लोग नाराज हैं. क्योंकि नदी में मनसरवा नाले का पानी बहाया जा रहा है. इससे पर्व की शुद्धता प्रभावित होगी" -चुन्ना यादव, ब्राह्मणी घाट के स्थानीय

दुरुस्त व्यवस्था रखने की पूरी कोशिश-डीएमः जिला पदाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम ने कहा है कि छठ जैसे पावन पर्व के मौके पर व्यवस्था पूरी तरह दुरुस्त रखने की पूरी कोशिश हो रही है. सभी छठ घाटों का निरीक्षण कर रहे हैं और आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कई सड़क मार्गों को बुडको द्वारा काटा गया है. इससे थोड़ी परेशानी है, लेकिन इसे भी काफी हद तक कम करने का प्रयास हो रहा है.

"मैंने सभी छठ घाटों का निरीक्षण किया था. कुछ जगहों पर सफाई की कमी थी. वहीं साफ-सफाई कराई जा रही है. आज काम पूरा कर लिया जाएगा. मैं खुद माॅनिटरिंग कर रहा हूं. आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं. कई सड़क मार्गों को बुडको द्वारा काटा गया है. इससे थोड़ी परेशानी है, लेकिन इसे भी काफी हद तक कम करने का प्रयास हो रहा है.रोशनी और एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की व्यवस्था की जाएगी" - डॉ. त्यागराजन एसएम. जिला पदाधिकारी गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.