ETV Bharat / state

गया में सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत, पिता ने पति पर हत्या का लगाया आरोप

सूर्यनगर कॉलोनी में सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत हो गई. मौत संदिग्ध तरीके से हुई. मृतका के पिता ने हत्या का आरोप लगाया. वहीं मृतका के बेटे ने कहा कि मम्मी ने फांसी लगा ली थी.

gaya
सीआरपीएफ
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 12:28 AM IST

गयाः जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र स्थित सूर्यनगर कॉलोनी में सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत संदिग्ध तरीके से हुई है. मृतका के पिता ने कहा शरीर पर चोट और गला दबाने का निशान है वही मृतक के बेटा ने कहा, मम्मी ने रूम बंद कर फांसी लगा ली थी. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- छपरा: डोरीगंज थाना क्षेत्र में गंगा की रेत में मिला युवक का शव, हत्या की आंशका

बेटे ने दिया बयान
दरअसल, सीआरपीएफ जवान असम में पोस्टेड था. पिछले सप्ताह छुट्टी पर घर आया था. सीआरपीएफ जवान की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. आज सुबह पति-पत्नी में आपसी विवाद में लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि पत्नी की जान चली गयी. मृतका के मायके वाले के अनुसार सरिता कुमारी की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वहीं मृतका के पुत्र ने कहा, मम्मी फांसी लगाकर मरी है.

नशे में मौत के घाट उतार दिया
मृतका के पिता झूलन सिंह ने बताया कि मेरी बेटी सरिता कुमारी की शादी 2008 में हुई थी. बंधुआ मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी. पति जब भी छुट्टी पर आता था, उसके साथ मारपीट करता था. आज उसने शराब पीकर मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा. फिर गला दबाकर हत्या कर दी. मुझे मेरे नाती ने सूचना दिया, हमलोग आये तो वह नशे में धुत था. पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गयी है.

नहीं की थी मारपीट
मृतका के पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि सुबह में मम्मी और पापा के बीच विवाद हुआ था. मम्मी गेट लगाकर बोल रही रही थी कि मर जाएगी. मम्मी दरवाजा नहीं खोल रही थी. पापा दूसरे के छत से खिड़की के पास जाकर देखे तो फांसी पर लटकी थी. बहुत मेहनत से गेट तोड़े. हम चाकू से ओढ़नी को काटे और मम्मी को लेटाए थे. पापा जब छुट्टी पर आते थे तो मारपीट करते थे लेकिन आज मारपीट नहीं किये थे.

यह भी पढ़ें- nalanda crime news: विधवा ने अवैध संबंध बनाने से किया इनकार तो जेठ ने ले ली जान

गयाः जिले के मुफसिल थाना क्षेत्र स्थित सूर्यनगर कॉलोनी में सीआरपीएफ जवान की पत्नी की मौत संदिग्ध तरीके से हुई है. मृतका के पिता ने कहा शरीर पर चोट और गला दबाने का निशान है वही मृतक के बेटा ने कहा, मम्मी ने रूम बंद कर फांसी लगा ली थी. मृतका के पिता की शिकायत पर पुलिस ने सीआरपीएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें- छपरा: डोरीगंज थाना क्षेत्र में गंगा की रेत में मिला युवक का शव, हत्या की आंशका

बेटे ने दिया बयान
दरअसल, सीआरपीएफ जवान असम में पोस्टेड था. पिछले सप्ताह छुट्टी पर घर आया था. सीआरपीएफ जवान की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका थी. आज सुबह पति-पत्नी में आपसी विवाद में लड़ाई हो गई. लड़ाई इतनी बढ़ गयी कि पत्नी की जान चली गयी. मृतका के मायके वाले के अनुसार सरिता कुमारी की पीट-पीटकर और गला दबाकर हत्या कर दी गई है. वहीं मृतका के पुत्र ने कहा, मम्मी फांसी लगाकर मरी है.

नशे में मौत के घाट उतार दिया
मृतका के पिता झूलन सिंह ने बताया कि मेरी बेटी सरिता कुमारी की शादी 2008 में हुई थी. बंधुआ मध्य विद्यालय में शिक्षिका थी. पति जब भी छुट्टी पर आता था, उसके साथ मारपीट करता था. आज उसने शराब पीकर मेरी बेटी को बेरहमी से पीटा. फिर गला दबाकर हत्या कर दी. मुझे मेरे नाती ने सूचना दिया, हमलोग आये तो वह नशे में धुत था. पुलिस उसे गिरफ्तार करके ले गयी है.

नहीं की थी मारपीट
मृतका के पुत्र आदित्य कुमार ने बताया कि सुबह में मम्मी और पापा के बीच विवाद हुआ था. मम्मी गेट लगाकर बोल रही रही थी कि मर जाएगी. मम्मी दरवाजा नहीं खोल रही थी. पापा दूसरे के छत से खिड़की के पास जाकर देखे तो फांसी पर लटकी थी. बहुत मेहनत से गेट तोड़े. हम चाकू से ओढ़नी को काटे और मम्मी को लेटाए थे. पापा जब छुट्टी पर आते थे तो मारपीट करते थे लेकिन आज मारपीट नहीं किये थे.

यह भी पढ़ें- nalanda crime news: विधवा ने अवैध संबंध बनाने से किया इनकार तो जेठ ने ले ली जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.