गया: अखिल भारतीय किसान महासभा के बैनर तले किसानों ने शहर के गांधी मैदान के गेट नंबर 5 के पास 7 दिवसीय धरना शुरू किया है. इस दौरान किसानों ने अपनी मांगों के समर्थन में जमकर नारेबाजी की. किसानों के साथ भाकपा माले के कई कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं.
7 दिवसीय धरना शुरू
वहीं, इस मौके पर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव उपेंद्र यादव ने कहा कि तीनों कृषि कानून के विरोध में 7 दिवसीय धरना शुरू किया गया है, जो पूरे बिहार के सभी जिलों में आगामी 11 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि जब तक तीनों कानून वापस नहीं ले लिया जाता है, तब तक हमारा आंदोलन जारी रहेगा. जिला सचिव ने कहा कि सरकार वार्ता के नाम पर सिर्फ दिखावा कर रही है. महीनों बीत जाने के बाद भी अब तक कोई हल नहीं निकला. इसी के विरोध में 7 दिवसीय धरना कार्यक्रम शुरू किया गया है.
'कड़ाके की ठंड में डेढ़ महीने से किसान सड़कों पर बैठे हैं, लेकिन कई बार वार्ता के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला है. वार्ता के नाम पर सरकार सिर्फ नाटक कर रही है. इस दौरान कई किसानों की मौत हो गई. हम उन शहीद किसानों को क्रांतिकारी सलाम करते हैं. सरकार से मांग करते हैं कि किसानों की मांग को पूरा किया जाए और कृषि कानून को वापस लिया जाए. साथ ही स्वामी रंगनाथन की रिपोर्ट को लागू करते हुए किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य दिया जाए'.- रीता वर्णवाल, नेता भाकपा माले
11 जनवरी तक चलेगा धरना
वहीं, अखिल भारतीय किसान महासभा के जिला सचिव उपेंद्र यादव ने कहा कि यह धरना पूरे बिहार में आगामी 11 जनवरी तक चलेगा. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि तीनों कृषि बिल को वापस लिया जाए. जब तक कृषि बिल वापस नहीं लिया जाता, तब तक हम लोग आंदोलन करेंगे.