गया(इमामगंज): जिले के ईमामगंज प्रखंड क्षेत्र में अक्षय नवमी का पर्व सोमवार को पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया. इस अवसर पर महिलाओं ने आंवला के वृक्ष के नीचे लक्ष्मी नारायण का पूजा पाठ किया और वृक्ष की परिक्रमा की.
वहीं, कई श्रद्धालुओं ने अक्षय नवमी के अवसर पर ब्राह्मण भोजन कराया. पौराणिक मान्यता है कि अक्षय नवमी को किया गया पुण्य कभी नष्ट नहीं होता है. बता दें, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी मनाया जाता है.
शास्त्रों के मुताबिक, भगवान विष्णु को कार्तिक मास सबसे प्रिय है. आंवला के वृक्ष में भगवान नारायण का वास होता है. इस महीने में ब्रह्म मुहूर्त में स्नान कर आंवला के वृक्ष की पूजा करने पर पुण्य मिलता है. महिलाओं ने आंवला के वृक्ष का परिक्रमा कर सुख समृद्धि की कामना की. प्रखंड क्षेत्र के पसेवा और पथरा गांव में आंवला के वृक्ष के नीचे श्रद्धालुओं की भीड़ बनी रही.