गया: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल बज चूका है. सभी राजनीतिक दल अपनी रणनीति मजबूत करने में लगे हुए हैं. बीजेपी के प्रेम कुमार गया विधाानसभ से 8 वीं बार चुनावी मैदान में उतरेंगे. इस बार चुनाव को लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने गया शहर के शादी घर में चुनाव कार्यालय का शुभारंभ किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए की लहर चल रहा है. इसके सामने कोई नहीं टिकेगा.
गौरतलब है कि बिहार सरकार में कृषि मंत्री प्रेम कुमार गया नगर विधानसभा से सातवीं बार जीत दर्ज किया है. 1990 से लगातार उन्होंने गया नगर विधानसभा से प्रतिनिधित्व किया है.
बीजेपी कार्यालय का शुभारंभ
दरअसल, गया शहर के बिसार तालाब के नजदीक शादी घर को कृषि मंत्री चुनाव कार्यालय बनाया है. चुनाव कार्यालय का शुभारंभ पूजा कर पूरे विधि-विधान से किया गया. इस दौरान जिले के सभी वरिष्ठ बीजेपी नेता उपस्थित थे.
15 सालों के काम पर लड़ेंगे चुनाव
कृषि मंत्री सह नगर विधायक प्रेम कुमार ने कहा कि आज एनडीए कार्यालय का शुभारंभ किया गया है. आज पूरे बिहार में 15 सालों के काम के बदौलत एनडीए की पक्ष में लहर चल रहा है. इस लहर में कोई नहीं टिकेगा. हमारी सरकार हर क्षेत्र में काम किया है. सर्वे रिपोर्ट में बिहार में एनडीए की सरकार बनते दिख रहा है. मेरे टक्कर में कोई नहीं है. एनडीए के घटक दल जेडीयू पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय शामिल हुए है. मैं उनका स्वागत करता हूं. उनके आने से एनडीए की मजबूती और बढ़ेगी.