ETV Bharat / state

लॉकडाउन के कारण हो रहे नुकसान पर कृषि मंत्री ने की बैठक,कई योजनाओं की हुई समीक्षा - Corona virus

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कृषि मंत्री ने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की. कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने सभी जिलों के संबंधित अधिकारियों से योजनाओं की वस्तुस्थिति की जानकारी ली.

agriculture minister prem kumar did review meeting on loss due to lockdown
gaya
author img

By

Published : Apr 11, 2020, 5:02 PM IST

गया: लॉकडाउन के कारण राज्य में प्रभावित हो रहे कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन व्यवसाय को लेकर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. गया के समाहरणालय में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार के सभी 38 जिलों के विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में सभी 38 जिलों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही सभी जिलों के वितीय वर्ष की राशि के भुगतान व व्यय का लेखा-जोखा लिया गया. इसमें कई जिलों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त राशि से कम कार्य करने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने सख्त निर्देश दिये.

gaya
कृषि मंत्री ने की बैठक

योजनाओं का लिया गया लेखा-जोखा
इस संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि वितीय वर्ष 2019-20 के दौरान विभिन्न योजनाओं के लिये दिये गये लक्ष्य और उनकी प्राप्ति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई है. लॉकडाउन के कारण फसलों को हुये नुकसान को लेकर किसानों के लिये सरकार द्वारा कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इस संबंध में भी जानकारी ली गई है. मंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दुगनी करने को लेकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

gaya
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

किसानों को जागरूक करने के निर्देश
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई है और योजनाओं को शत प्रतिशत किसानों तक पहुंचाने का आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया है. फसल कटनी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और पराली जलाने के लिये एटीएम/बीटीएम के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का आदेश दिया गया है.

गया: लॉकडाउन के कारण राज्य में प्रभावित हो रहे कृषि, पशुपालन और मत्स्य पालन व्यवसाय को लेकर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की. गया के समाहरणालय में मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने बिहार के सभी 38 जिलों के विभाग के अधिकारियों के साथ सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा की.

समीक्षा बैठक में सभी 38 जिलों के अधिकारियों से योजनाओं के क्रियान्वयन और कार्यों पर चर्चा की गई. साथ ही सभी जिलों के वितीय वर्ष की राशि के भुगतान व व्यय का लेखा-जोखा लिया गया. इसमें कई जिलों के अधिकारियों द्वारा प्राप्त राशि से कम कार्य करने पर अधिकारियों को फटकार लगाते हुए मंत्री ने सख्त निर्देश दिये.

gaya
कृषि मंत्री ने की बैठक

योजनाओं का लिया गया लेखा-जोखा
इस संबंध में कृषि मंत्री ने कहा कि वितीय वर्ष 2019-20 के दौरान विभिन्न योजनाओं के लिये दिये गये लक्ष्य और उनकी प्राप्ति के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली गई है. लॉकडाउन के कारण फसलों को हुये नुकसान को लेकर किसानों के लिये सरकार द्वारा कई योजनाओं को क्रियान्वित किया जा रहा है. इस संबंध में भी जानकारी ली गई है. मंत्री ने कहा कि किसानों की आय को दुगनी करने को लेकर कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं.

gaya
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक

किसानों को जागरूक करने के निर्देश
इसके अलावा विभिन्न योजनाओं की वस्तुस्थिति के बारे में भी जानकारी ली गई है और योजनाओं को शत प्रतिशत किसानों तक पहुंचाने का आदेश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिया गया है. फसल कटनी के दौरान कोरोना संक्रमण से बचाव और पराली जलाने के लिये एटीएम/बीटीएम के माध्यम से किसानों को जागरूक करने का आदेश दिया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.