ETV Bharat / state

Gaya News : हम के गरीब संपर्क यात्रा के काफिले को लोगों ने रोका, सड़क पर बैठकर किया विरोध - ETV Bharat Bihar

बिहार में यात्राओं का दौर चल रहा है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की समाधान यात्रा भले ही खत्म हो गयी हो, पर हम की गरीब संपर्क यात्रा जारी है. हालांकि इस यात्रा को विरोध का सामना भी करना पड़ा. आगे पढ़ें पूरी खबर...

Minister Santosh Suman Etv Bharat
Minister Santosh Suman Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 20, 2023, 5:26 PM IST

गया : बिहार के गया में इन दिनों हम (सेक्युलर) पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा चल रही है. इसी क्रम में गया जिले के बाराचट्टी में हम के गरीब संपर्क यात्रा के काफिले को आक्रोशित लोगों ने रोक दिया. सड़क की जर्जर स्थिति से आक्रोशित लोगों ने हम के गरीब संपर्क यात्रा के काफिले को रोका. काफी देर तक यह काफिला इसके बीच रुका रहा. बाद में मंत्री संतोष कुमार सुमन के काफी मान मनौव्वल के बाद गरीब संपर्क यात्रा को आगे बढ़ने दिया गया.

ये भी पढ़ें- Garib Sampark Yatra in Nawada : जीतन राम मांझी बोले- श्रीबाबू को मिलना चाहिए 'भारत रत्न'

बाराचट्टी में रोका गरीब संपर्क यात्रा का काफिला : हम पार्टी के गरीब संपर्क यात्रा के तहत बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन और विधायक ज्योति मांझी का आगमन बाराचट्टी में हुआ. बाराचट्टी के रोही से इस यात्रा की शुरुआत करते हुए लोगों की समस्या से रूबरू होते हुए सम्पर्क यात्रा का काफिला बाराचट्टी से मोहनपुर की ओर बढ़ रहा था. जहां डंगरा से मोहनपुर में विरोध का सामना करना पड़ा.

gaya
विरोध प्रदर्शन करते लोग.

सड़क बदहाली से लोग परेशान : सड़क की बदहाली की स्थिति से परेशान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने डंगरा मोड़ पर गरीब संपर्क यात्रा और मंत्री संतोष सुमन के काफिले का विरोध किया. इस दौरान काफी देर तक काफिला रुका रहा. काफिले के आगे लोग सड़क पर बैठ गए. बता दें कि बीते कई वर्षों से बाराचट्टी के डंगरा से मोहनपुर कच्ची सड़क बदहाल है. इसे लेकर मंत्री के काफिले को रोका गया.

मंत्री ने दिया लोगों को आश्वासन : हालांकि इसके बाद मंत्री संतोष सुमन ने लोगों को काफी मान मनोव्वल किया. आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर इसको बनवाएंगे. संतोष सुमन ने लोगों को कहा कि ''आपकी समस्याओं को लेकर ही हमलोग आए हैं. यात्रा निकाल रहे हैं. सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया जाएगा.'' मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति दी.

गया : बिहार के गया में इन दिनों हम (सेक्युलर) पार्टी की गरीब संपर्क यात्रा चल रही है. इसी क्रम में गया जिले के बाराचट्टी में हम के गरीब संपर्क यात्रा के काफिले को आक्रोशित लोगों ने रोक दिया. सड़क की जर्जर स्थिति से आक्रोशित लोगों ने हम के गरीब संपर्क यात्रा के काफिले को रोका. काफी देर तक यह काफिला इसके बीच रुका रहा. बाद में मंत्री संतोष कुमार सुमन के काफी मान मनौव्वल के बाद गरीब संपर्क यात्रा को आगे बढ़ने दिया गया.

ये भी पढ़ें- Garib Sampark Yatra in Nawada : जीतन राम मांझी बोले- श्रीबाबू को मिलना चाहिए 'भारत रत्न'

बाराचट्टी में रोका गरीब संपर्क यात्रा का काफिला : हम पार्टी के गरीब संपर्क यात्रा के तहत बिहार सरकार में मंत्री संतोष कुमार सुमन और विधायक ज्योति मांझी का आगमन बाराचट्टी में हुआ. बाराचट्टी के रोही से इस यात्रा की शुरुआत करते हुए लोगों की समस्या से रूबरू होते हुए सम्पर्क यात्रा का काफिला बाराचट्टी से मोहनपुर की ओर बढ़ रहा था. जहां डंगरा से मोहनपुर में विरोध का सामना करना पड़ा.

gaya
विरोध प्रदर्शन करते लोग.

सड़क बदहाली से लोग परेशान : सड़क की बदहाली की स्थिति से परेशान सैकड़ों की संख्या में लोगों ने डंगरा मोड़ पर गरीब संपर्क यात्रा और मंत्री संतोष सुमन के काफिले का विरोध किया. इस दौरान काफी देर तक काफिला रुका रहा. काफिले के आगे लोग सड़क पर बैठ गए. बता दें कि बीते कई वर्षों से बाराचट्टी के डंगरा से मोहनपुर कच्ची सड़क बदहाल है. इसे लेकर मंत्री के काफिले को रोका गया.

मंत्री ने दिया लोगों को आश्वासन : हालांकि इसके बाद मंत्री संतोष सुमन ने लोगों को काफी मान मनोव्वल किया. आश्वासन दिया कि मुख्यमंत्री से मिलकर इसको बनवाएंगे. संतोष सुमन ने लोगों को कहा कि ''आपकी समस्याओं को लेकर ही हमलोग आए हैं. यात्रा निकाल रहे हैं. सभी समस्याओं से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अवगत कराया जाएगा.'' मंत्री द्वारा आश्वासन मिलने के बाद लोगों ने यात्रा को आगे बढ़ने की अनुमति दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.