गया: जिले में राजकीय पितृपक्ष मेले का आयोजन होने वाला है. जिसके लिए जिलाधिकारी ने खाद्य विभाग को आदेश दिया है कि सभी दुकानों पर मिलावटी सामान की जांच की जाएगी. अगर किसी भी दुकान पर मिलावटी सामान पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य पर पड़ रहा बुरा असर
शहर के गोदाम इलाके में मिलावटी सामान धड़ल्ले से बेचे जा रहे हैं. एक तेल को कई नामों से बेचा जा रहा है. तेल की क्वालिटी एक ही रहती है. लेकिन ग्राहकों को गुमराह करने के लिए पैकिंग और नाम बदलकर दूसरा ब्रांड कर दिया जाता है. जिसके चलते लोगों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है.
सैंपल की होगी जांच
खाद्य संरक्षण पदाधिकारी मुकेश कश्यप ने बताया कि पुरानी गोदाम में अबतक 6 दुकानों में छापेमारी की जा चुकी है. साथ ही सभी दुकानों से मसाला, चावल और तेल का सैंपल ले लिया गया है और उसको जांच के लिए भेजा जाएगा. ताकि पिंडदानियों को किसी भी तरह की परेशानी ना झेलनी पड़े.
प्रशासन है मुस्तैद
राजकीय पितृपक्ष मेले को लेकर जिला प्रशासन काफी मुस्तैद है. इसके लिए जिलाधिकारी के आदेश पर खाद्य विभाग के अधिकारी, मजिस्ट्रेट, स्थानीय थाना ने पुरानी गोदाम पहुंचकर कई दुकानों में छापामारी की है.