गया: जिले में 1 जुलाई 2020 को जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा की मौत हो गई थी. वहीं जिले में उनकी आत्मा की शांति के लिए समाहरणालय सभागार में जिलाधिकारी अभिषेक सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जिलाधिकारी ने कहा कि दिवंगत जिला योजना पदाधिकारी संजय कुमार सिन्हा विगत कई दिनों से बीमार चल रहे थे.
कार्य के साथ-साथ स्वास्थ्य पर दें ध्यान
इस आयोजन में जिलाधिकारी ने बताया कि संजय कुमार सिन्हा को सिविल सर्जन बृजेश कुमार सिंह से भी इलाज कराया गया था. इसके साथ ही जिला योजना पदाधिकारी का कोरोना का जांच ट्रूनेट से कराई गई थी, जिसमें वे नेगेटिव पाए गए थे. उन्होंने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों को कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर पूरा ध्यान रखने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि यह निहायत जरूरी है कि सभी अपने कार्य के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दें. यदि किसी प्रकार की कोई अंदरूनी समस्या है, तो उसे अपने निकट पदाधिकारियों और सिविल सर्जन से साझा करें.
दो मिनट का मौन रखकर दी गई श्रद्धांजलि
जिला योजना पदाधिकारी एक कर्मठ एवं कर्तव्यनिष्ठ पदाधिकारी थे और उन्होंने विगत एक वर्ष के दौरान बेहतरीन कार्य का प्रदर्शन किया. जिलाधिकारी ने कहा कि वे हमेशा सबके स्मरण में रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि ईश्वर इस दुःख की घड़ी में उनके परिजनों को दु:ख सहने की क्षमता प्रदान करें. इसके साथ ही दिवंगत संजय कुमार सिन्हा की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई.
कईं अधिकारी रहें उपस्थित
श्रद्धांजलि सभा में उप विकास आयुक्त किशोरी चौधरी, अपर समाहर्त्ता मनोज कुमार, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी नरेश झा, सिविल सर्जन बृजेश कुमार सिंह, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी राम निरंजन चौधरी, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण संतोष कुमार, उप निदेशक जन संपर्क नागेंद्र कुमार गुप्ता, अनुमंडल पदाधिकारी सदर सहित तमाम पदाधिकारी और कर्मी उपस्थित रहे.