गयाः जिले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अनुज हत्याकांड में शामिल आरोपी को विष्णुपद थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टुनटुन पांडे विष्णुपद थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
अनुज हत्याकांड में शामिल आरोपी गिरफ्तार
बताया जाता है कि विगत 27 जनवरी को शहर के विष्णुपद थाना क्षेत्र के शमशान घाट के पास अनुज कुमार नामक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पुलिस ने विशेष जांच दल का गठन करते हुए 13 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. घटना के सभी पहलुओं पर तकनीकी और वैज्ञानिक तरीके से जांच कर पुलिस ने टुनटुन पांडे को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार टुनटुन पांडे विष्णुपद थाना क्षेत्र का रहने वाला है.
13 लोगों के ऊपर नामजद प्राथमिकी दर्ज
इस संबंध में सिटी एसपी राकेश कुमार ने बताया कि टुनटुन पांडे ने अनुज कुमार की हत्या के दिन मोबाइल पर उससे बात की थी. अनुज ने उसको जेल में बंद तिरैल यादव के साथी का हवाला देते हुए शराब लाने की बात कही थी. जिसके बाद टुनटुन ने अनुज को शराब लाकर दिया था. टुनटुन को लगातार पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा था. लेकिन टुनटुन पुलिस को बरगलाने की कोशिश कर रहा था. वहीं, उन्होंने कहा कि काफी गहन जांच के बाद अनुज की हत्या में उसकी संलिप्तता पाई गई. जिसके बाद टुनटुन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि यह सारा षड्यंत्र जेल में बंद अपराधी तिरैल यादव के इशारे पर किया जा रहा था, ताकि मामले को उलझाया जा सके.