ETV Bharat / state

Gaya Crime News: जदयू नेता हत्याकांड में पूर्व मंत्री का बहनोई गिरफ्तार, SIT ने 1.59 लाख नकद बरामद किया

author img

By

Published : Feb 14, 2023, 7:13 PM IST

गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड (JDU leader murder case in Gaya) में एसआईटी की टीम ने ताबड़तोड़ छापामारी के बाद नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. यह जानकारी गया एसएसपी आशीष भारती ने दी. बताया जाता है कि गिरफ्तार आरोपी एक पूर्व मंत्री के रिश्तेदार हैं.

गया में जदयू नेता हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
गया में जदयू नेता हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार
गया में जदयू नेता हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

गयाः बिहार के गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में एक जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी (Accused arrested in JDU leader murder) पुलिस ने की है. इसके पास से नकद 1.59 लाख भी बरामद किया गया है. इससे पहले इस कांड में दो और लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साला रजनीश कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna High Court: सरकारी वकीलों की फीस बढ़ोतरी मामले की सुनवाई 2 हफ्ते के लिए टली, 17 फरवरी को अगली सुनवाई

एसआईटी की टीम लगातार कर रही है छापेमारीः बीते शुक्रवार की रात जदयू के गया जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. चार से अधिक गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस कांड में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साले रजनीश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे अपराधी के रूप में नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है.

दो लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारीः गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मुफस्सिल थाना के बहोरा बीघा में सुनील सिंह हत्याकांड में 3 गिरफ्तारियां हो चुकी है. एक अपराधी नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. वहीं, इसके पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. मामले में एसआईटी की टीम अगर कार्रवाई कर रही है. नागेंद्र के पास से 1.59 लाख कैश, एक आईफोन और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.

जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा आरोपीः नागेंद्र यादव का गया के मानपुर नारायण नगर में भी आवास है. जमीन विवाद के मामले को लेकर इस तरह की हत्या की घटना को अंजाम देने की बात अब तक पुलिस के अनुसंधान में सामने आई है. जानकारी के अनुसार नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री गया जिले के ही रहने वाले बताए जाते हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

"मुफस्सिल थाना के बहोरा बीघा में सुनील सिंह हत्याकांड में 3 गिरफ्तारियां हो चुकी है. एक अपराधी नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. वहीं, इसके पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. मामले में एसआईटी की टीम अगर कार्रवाई कर रही है. नागेंद्र यादव के पास से 1.59 लाख नकद और अन्य सामान की बरामदगी की गई है" - आशीष भारती, एसएसपी गया

गया में जदयू नेता हत्याकांड में आरोपी गिरफ्तार

गयाः बिहार के गया में जदयू नेता सुनील सिंह हत्याकांड में सनसनीखेज खुलासा हुआ है. इस कांड में एक जदयू नेता व पूर्व मंत्री के रिश्तेदार की गिरफ्तारी (Accused arrested in JDU leader murder) पुलिस ने की है. इसके पास से नकद 1.59 लाख भी बरामद किया गया है. इससे पहले इस कांड में दो और लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. इसमें मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साला रजनीश कुमार शामिल हैं.

ये भी पढ़ेंः Patna High Court: सरकारी वकीलों की फीस बढ़ोतरी मामले की सुनवाई 2 हफ्ते के लिए टली, 17 फरवरी को अगली सुनवाई

एसआईटी की टीम लगातार कर रही है छापेमारीः बीते शुक्रवार की रात जदयू के गया जिला उपाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अपराधियों ने घर में घुसकर ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी थी. चार से अधिक गोली मारकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया था. इस कांड में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई की पत्नी अंजली सिंह और साले रजनीश कुमार को पूर्व में गिरफ्तार किया है. वहीं तीसरे अपराधी के रूप में नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव की गिरफ्तारी की गई है.

दो लोगों की पहले हो चुकी है गिरफ्तारीः गया एसएसपी आशीष भारती ने बताया कि मुफस्सिल थाना के बहोरा बीघा में सुनील सिंह हत्याकांड में 3 गिरफ्तारियां हो चुकी है. एक अपराधी नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. वहीं, इसके पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. मामले में एसआईटी की टीम अगर कार्रवाई कर रही है. नागेंद्र के पास से 1.59 लाख कैश, एक आईफोन और एटीएम कार्ड भी बरामद किया गया है.

जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा आरोपीः नागेंद्र यादव का गया के मानपुर नारायण नगर में भी आवास है. जमीन विवाद के मामले को लेकर इस तरह की हत्या की घटना को अंजाम देने की बात अब तक पुलिस के अनुसंधान में सामने आई है. जानकारी के अनुसार नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव जदयू नेता व पूर्व मंत्री का बहनोई बताया जा रहा है. पूर्व मंत्री गया जिले के ही रहने वाले बताए जाते हैं. अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

"मुफस्सिल थाना के बहोरा बीघा में सुनील सिंह हत्याकांड में 3 गिरफ्तारियां हो चुकी है. एक अपराधी नरेंद्र यादव उर्फ नागेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया है, जो मोहनपुर थाना के सिंधु गढ़ का रहने वाला है. वहीं, इसके पहले मृतक के छोटे भाई की पत्नी और उसके साले की गिरफ्तारी की गई थी. मामले में एसआईटी की टीम अगर कार्रवाई कर रही है. नागेंद्र यादव के पास से 1.59 लाख नकद और अन्य सामान की बरामदगी की गई है" - आशीष भारती, एसएसपी गया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.