ETV Bharat / state

गयाः ABVP कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय के VC का फूंका पुतला, कार्रवाई की मांग - etv gaya news

एबीवीपी के गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज एवं टिकारी इकाई के द्वारा मगध विश्वविद्यालय के कुलपति का पुतला दहन किया गया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने वीसी पर कार्रवाई करने की मांग की. पढ़ें पूरी खबर..

abvp कार्यकर्ताओं ने वीसी का फूंका पुतला
abvp कार्यकर्ताओं ने वीसी का फूंका पुतला
author img

By

Published : Nov 22, 2021, 6:59 PM IST

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) परिसर में यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका. गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज एवं टिकारी इकाई के द्वारा कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का पुतला दहन किया. छात्रों ने भ्रष्टाचार मामले में लिप्त वीसी पर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल विभाग संयोजक अमन कुमार मिश्रा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है. पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है. उसी के बाद निगरानी की जांच के परिणाम स्वरूप इसकी पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कुलति पर भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर राजभवन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक दिन मगध विश्वविद्यालय परिसर में हजारों की संख्या में छात्र अपना मूल प्रमाण पत्र एवं अन्य शैक्षणिक कार्य हेतु विश्वविद्यालय मुख्यालय आ रहे हैं लेकिन पदाधिकारियों के ना रहने से उन्हें दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है. वे बैरंग लौट रहे हैं. इस कारण से उन्हें आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय की 17 डिग्रियां फर्जी, सर्टिफिकेट पर सेना और शिक्षक के पद पर कर रहे नौकरी

विभाग संयोजक सहित अन्य छात्रों ने राजभवन और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द एक योग्य कुलपति को मगध विश्वविद्यालय में नियुक्ति की जाए, ताकि यहां का शैक्षणिक गतिविधि सुचारू ढंग से संचालित किया जा सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

गया: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के कार्यकर्ताओं ने मगध विश्वविद्यालय (Magadh University) परिसर में यूनिवर्सिटी के कुलपति का पुतला फूंका. गया कॉलेज, जगजीवन कॉलेज एवं टिकारी इकाई के द्वारा कुलपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद का पुतला दहन किया. छात्रों ने भ्रष्टाचार मामले में लिप्त वीसी पर कार्रवाई की मांग की.

इसे भी पढ़ें- मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी

पुतला दहन कार्यक्रम में शामिल विभाग संयोजक अमन कुमार मिश्रा ने कहा कि मगध विश्वविद्यालय में भ्रष्टाचार बड़े पैमाने पर व्याप्त है. पहले भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को उजागर किया है. उसी के बाद निगरानी की जांच के परिणाम स्वरूप इसकी पुष्टि हो चुकी है. उन्होंने कुलति पर भ्रष्टाचार की पुष्टि होने के बाद भी कार्रवाई नहीं करने पर राजभवन और राज्य सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है.

वहीं, उन्होंने आगे कहा कि प्रत्येक दिन मगध विश्वविद्यालय परिसर में हजारों की संख्या में छात्र अपना मूल प्रमाण पत्र एवं अन्य शैक्षणिक कार्य हेतु विश्वविद्यालय मुख्यालय आ रहे हैं लेकिन पदाधिकारियों के ना रहने से उन्हें दर-दर की ठोकरें खाना पड़ रहा है. वे बैरंग लौट रहे हैं. इस कारण से उन्हें आर्थिक और मानसिक शोषण का शिकार होना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें- मगध विश्वविद्यालय की 17 डिग्रियां फर्जी, सर्टिफिकेट पर सेना और शिक्षक के पद पर कर रहे नौकरी

विभाग संयोजक सहित अन्य छात्रों ने राजभवन और राज्य सरकार से मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द एक योग्य कुलपति को मगध विश्वविद्यालय में नियुक्ति की जाए, ताकि यहां का शैक्षणिक गतिविधि सुचारू ढंग से संचालित किया जा सके.

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.