पूर्वी चंपारण: एक तरफ बिहार सरकार दहेज प्रथा के खिलाफ मुहिम चला रही है, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में लगभग प्रत्येक दिन विवाहिता दहेज की बली चढ़ाई जा रही है. ताजा मामला मोतिहारी जिले के ढाका थाना क्षेत्र का है, जहां एक नवविवाहिता पिंकी देवी की ससुराल वालों ने गला दबाकर हत्या कर दी.
जानकारी के मुताबिक ढाका थाना क्षेत्र के बरहड़वा लखनसेन के निवासी रामयोध्या राम ने अपनी बेटी पिंकी कुमारी की शादी फुलवरिया गांव निवासी बद्री राम के पुत्र धर्मेंद्र राम से की थी. शादी मई 2018 में हिन्दू रीति रिवाज के साथ की गई थी. शादी के कुछ महीनों बाद से हीं पिंकी के ससुराल वालों ने 50 हजार नगद और फर्नीचर की मांग उसके मायके वालों से शुरु कर दी.
50 हजार नगद और फर्नीचर की मांग
मायके वालों पर दबाव बनाने के लिए पिंकी को भी प्रताड़ित किया जाने लगा. बावजूद इसके जब पिंकी के ससुराल वालों की मांग पूरी नहीं हुई तो पिंकी की गला दबाकर हत्या कर दी गई. ससुराल वाले शव छोड़कर मौके से फरार हो गये. पड़ोसियों ने इस बात की सूचना पिंकी के घरवालों को दी. घटनास्थल पर पहुंचने के बाद मायके वालों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी.
शव के साथ सड़क जाम
पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम कराकर पिंकी के परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए परिजनों ने शव को ढ़ाका गांधी चौक पर रखकर जमकर हंगामा किया. सड़क पर आगजनी भी की जिससे घंटों जाम लगा रहा. जाम की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देकर जाम हटवाया गया.