ETV Bharat / state

VIDEO: तबले की थाप पर बच्चे की गुहार- 'पप्पू यादव को रिहा करो सरकार' - जेल में पप्पू यादव

एक वायरल वीडियो में एक नन्हा तबला वादक सुरमई अंदाज में सरकार से जाप संरक्षक पप्पू यादव की रिहाई की मांग कर रहा है. जो सोशल मीडिया पर खूब वायल हो रहा है. लोग इसे तेजी से शेयर कर रहे हैं.

पप्पू यादव
पप्पू यादव
author img

By

Published : Jun 5, 2021, 7:09 PM IST

Updated : Jun 5, 2021, 7:20 PM IST

गया: 22 साल पूराने मामले में जेल में बंद जाप संरक्षक पप्पू यादव की रिहाई के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर एक बच्चे का वीडियो गया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नन्हा कलाकार तबले की थाप पर सुरमई अंदाज में पप्पू यादव की रिहाई के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'DM साहब मैं जिंदा हूं! ये लोग पैसे के लिए कागज पर मुझे मुर्दा बता रहे'

वीडियो की शुरुआत में बच्चा अपना परिचय देते हुए कहता है 'नमस्कार मैं बेधगया से शाश्वत हूं. मैं नीतीश सरकार और मोदी सरकार से गुहार लगाता हूं कि जेल में बंद पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा कर दें, ताकि वे बाहर आकर लोगों की मदद सकें.'

देखें वीडियो

बच्चा वीडियो में कहता है कि पप्पू यादव सभी की मदद करते हैं. पटना में आई बाढ़ में उन्होंने बहुतों की मदद की. जरूरतमंदों को खाना खिलाया. माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की भी आर्थिक मदद की. कोरोना काल में पप्पू यादव लगातार लोगों की मदद कर रहे थे. सरकार उन्हें जल्द से जल्द रिहा कर दें.

गया: 22 साल पूराने मामले में जेल में बंद जाप संरक्षक पप्पू यादव की रिहाई के लिए पार्टी कार्यकर्ता लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. अब पप्पू यादव की रिहाई की मांग को लेकर एक बच्चे का वीडियो गया में तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें नन्हा कलाकार तबले की थाप पर सुरमई अंदाज में पप्पू यादव की रिहाई के लिए सरकार से गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ेंः 'DM साहब मैं जिंदा हूं! ये लोग पैसे के लिए कागज पर मुझे मुर्दा बता रहे'

वीडियो की शुरुआत में बच्चा अपना परिचय देते हुए कहता है 'नमस्कार मैं बेधगया से शाश्वत हूं. मैं नीतीश सरकार और मोदी सरकार से गुहार लगाता हूं कि जेल में बंद पप्पू यादव को जल्द से जल्द रिहा कर दें, ताकि वे बाहर आकर लोगों की मदद सकें.'

देखें वीडियो

बच्चा वीडियो में कहता है कि पप्पू यादव सभी की मदद करते हैं. पटना में आई बाढ़ में उन्होंने बहुतों की मदद की. जरूरतमंदों को खाना खिलाया. माउंटेन मैन दशरथ मांझी के परिवार की भी आर्थिक मदद की. कोरोना काल में पप्पू यादव लगातार लोगों की मदद कर रहे थे. सरकार उन्हें जल्द से जल्द रिहा कर दें.

Last Updated : Jun 5, 2021, 7:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.