ETV Bharat / state

गया में कोरोना से 3 की मौत, एक दिन में 268 नए मामले

गया जिला में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है. जिले में एक दिन में 268 नए कोरोना पॉजिटिव मामले पाए गए हैं. वहीं दूसरी ओर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है.

गया में फूटा कोरोना बम
गया में फूटा कोरोना बम
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 11:36 AM IST

गया: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार हो गया है. जिले में एक दिन में 268 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों में एक कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड के 60 वर्षीय वृद्धा तथा दूसरा व्यक्ति औरंगाबाद जिले का 80 वर्षीय मरीज है. गया के महारानी रोड की महिला मरीज शनिवार को ANMCH में भर्ती कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना का कहर, इन राज्यों में बढ़ते मामलों ने मचाया हाहाकार

गया एयरपोर्ट पर 1 दिन में 8 कोरोना संक्रमित मिले
वहीं, साल 2021 में अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग अन्य राज्यों से आने वाले रेल यात्रियों और हवाई यात्रियों का कोरोना जांच कर रहा है. गया एयरपोर्ट पर एक दिन में आठ यात्री कोरोना संक्रमित मिले. एयर इंडिया की फ्लाइट से दो और इंडिगो फ्लाइट से 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों फ्लाइट दिल्ली से यात्रियों को लेकर गया पहुंची थी. जांच के बाद उन्हे क्वारंटीन किया गया है. एयरपोर्ट पर वैसे यात्रियों की जांच की जा रही है, जिनके पास कोविड की रिपोर्ट नहीं है.

ANMCH कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल घोषित
बता दें कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है. यह अस्पताल न केवल गया जिला के लिए है, बल्कि पूरे मगध प्रमंडल के सभी जिलों के लिए है और यहां जो गंभीर मरीज होते हैं, जिन्हें इलाज की आवश्यकता है, वे यहां आ रहे हैं. अभी 28 मरीज यहां भर्ती हैं. अस्पताल में 100 लोगों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही 60 बेड वाले आइसोलेशन सेंटर की भी व्यवस्था की गई है.

गया: जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हजार के पार हो गया है. जिले में एक दिन में 268 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं दूसरी ओर गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल में भर्ती दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गई है. मरने वाले कोरोना संक्रमित मरीजों में एक कोतवाली थाना क्षेत्र के महारानी रोड के 60 वर्षीय वृद्धा तथा दूसरा व्यक्ति औरंगाबाद जिले का 80 वर्षीय मरीज है. गया के महारानी रोड की महिला मरीज शनिवार को ANMCH में भर्ती कराई गई थी.

ये भी पढ़ें- देश में कोरोना का कहर, इन राज्यों में बढ़ते मामलों ने मचाया हाहाकार

गया एयरपोर्ट पर 1 दिन में 8 कोरोना संक्रमित मिले
वहीं, साल 2021 में अब तक तीन लोगों की कोरोना से मौत हो गयी है. जिला स्वास्थ्य विभाग अन्य राज्यों से आने वाले रेल यात्रियों और हवाई यात्रियों का कोरोना जांच कर रहा है. गया एयरपोर्ट पर एक दिन में आठ यात्री कोरोना संक्रमित मिले. एयर इंडिया की फ्लाइट से दो और इंडिगो फ्लाइट से 6 यात्री कोरोना पॉजिटिव मिले. दोनों फ्लाइट दिल्ली से यात्रियों को लेकर गया पहुंची थी. जांच के बाद उन्हे क्वारंटीन किया गया है. एयरपोर्ट पर वैसे यात्रियों की जांच की जा रही है, जिनके पास कोविड की रिपोर्ट नहीं है.

ANMCH कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल घोषित
बता दें कि अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल को कोविड-19 डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया है. यह अस्पताल न केवल गया जिला के लिए है, बल्कि पूरे मगध प्रमंडल के सभी जिलों के लिए है और यहां जो गंभीर मरीज होते हैं, जिन्हें इलाज की आवश्यकता है, वे यहां आ रहे हैं. अभी 28 मरीज यहां भर्ती हैं. अस्पताल में 100 लोगों के लिए बेड की व्यवस्था की गई है. साथ ही 60 बेड वाले आइसोलेशन सेंटर की भी व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.