ETV Bharat / state

तीन सदस्यीय केंद्रीय टीम पहुंची ANMMCH, कोरोना के इलाज को लेकर दिए कई अहम निर्देश - 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम

स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम सोमवार को गया पहुंची. जहां जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक की. इसके बाद टीम शहर के जीबी रोड कंटेनमेंट जोन पहुंची. हालातों का जायजा लेने के बाद टीम के सदस्य एएनएमएमसीएच अस्पातल भी पहुंची. जहां टीम ने चिकित्सकों को कोरोना इलाज को लेकर कई दिशा-निर्देश दिये.

ANMMCH
ANMMCH
author img

By

Published : Jul 20, 2020, 4:29 PM IST

Updated : Aug 18, 2020, 10:19 PM IST

गया: स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्य केंद्रीय टीम सोमवार को गया पहुंची. जहां टीम के सदस्यों ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के अलावा कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान केंद्रीय टीम ने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से की गई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अहम जानकारी ली. इसके बाद टीम सदस्य कंटेनमेंट जोन जीबी रोड पहुंचे. जहां टीम ने प्रशासन की ओर से की गई बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी
केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी

'संक्रमण नियंत्रण को लेकर दिया अहम-निर्देश'
बैठक के बाद टीम के सदस्य अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचे. जहां टीम के सदस्यों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लिया. साथ ही को कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी ली. इस दौरान टीम के सदस्यों ने कोरोना नियंत्रण और इलाज को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए.

ईटीवी भारत के लिए गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

'केंद्रीय टीम ने पूरे अस्पातल का लिया जायजा'
इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरीश चंद हरि ने बताया कि 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम अस्पताल पहुंची थी. जहां टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. केंद्रीय टीम के द्वारा निर्देश दिया गया है कि बिहार में आने वाले समय में कोरोना का प्रभाव और अधिक बढ़ सकता है. इसे लेकर पहले से ही तैयार रहना है.

'केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा इलाज'
वहीं, अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से संबंधित इलाज को लेकर अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में तीन लेयर पाए जाते हैं. एल 1, एल 2 और एल 3. यहां इलाज ले लिए आने वाले मरीजों की पुरानी बीमारी के रिकॉर्ड को देखकर हमारी एक्सपर्ट टीम, जूनियर एवं सीनियर सभी लोग मिलकर बीमारी का इलाज करते हैं.

कंटेनमेंट इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी
कंटेनमेंट इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी

अभी अस्पताल में एल 3 लेयर के 9 मरीज भर्ती हैं. जो कि काफी गंभीर हालत में है. इसके अलावा अस्पताल में कोरोना संक्रमित 50 मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग यहां आने वाले मरीजों को समुचित चिकित्सा देने का भरसक प्रयास करते हैं. साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना का इलाज किया जा रहा है.

गया: स्वास्थ्य विभाग की 3 सदस्य केंद्रीय टीम सोमवार को गया पहुंची. जहां टीम के सदस्यों ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. इसमें डीएम अभिषेक सिंह, एसएसपी राजीव मिश्रा, सिविल सर्जन डॉ. ब्रजेश कुमार सिंह के अलावा कई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे.

बैठक के दौरान केंद्रीय टीम ने कोरोना को लेकर जिला प्रशासन की ओर से की गई स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर अहम जानकारी ली. इसके बाद टीम सदस्य कंटेनमेंट जोन जीबी रोड पहुंचे. जहां टीम ने प्रशासन की ओर से की गई बैरिकेडिंग और अन्य व्यवस्था के बारे में जानकारी ली.

केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी
केंद्रीय टीम को जानकारी देते हुए जिला प्रशासन के अधिकारी

'संक्रमण नियंत्रण को लेकर दिया अहम-निर्देश'
बैठक के बाद टीम के सदस्य अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचे. जहां टीम के सदस्यों ने अस्पताल के विभिन्न विभागों का जायजा लिया. साथ ही को कोरोना संक्रमित मरीजों को दी जा रही चिकित्सा व्यवस्था की भी जानकारी ली. इस दौरान टीम के सदस्यों ने कोरोना नियंत्रण और इलाज को लेकर कई अहम दिशा-निर्देश भी दिए.

ईटीवी भारत के लिए गया से प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट

'केंद्रीय टीम ने पूरे अस्पातल का लिया जायजा'
इस संबंध में अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल अस्पताल के अधीक्षक डॉ. हरीश चंद हरि ने बताया कि 3 सदस्यीय केंद्रीय टीम अस्पताल पहुंची थी. जहां टीम ने अस्पताल के विभिन्न विभागों निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. केंद्रीय टीम के द्वारा निर्देश दिया गया है कि बिहार में आने वाले समय में कोरोना का प्रभाव और अधिक बढ़ सकता है. इसे लेकर पहले से ही तैयार रहना है.

'केंद्र सरकार के गाइडलाइन के अनुसार किया जा रहा इलाज'
वहीं, अस्पताल के मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. पीके अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से संबंधित इलाज को लेकर अस्पताल में समुचित व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि कोरोना एक गंभीर बीमारी है. इस बीमारी में तीन लेयर पाए जाते हैं. एल 1, एल 2 और एल 3. यहां इलाज ले लिए आने वाले मरीजों की पुरानी बीमारी के रिकॉर्ड को देखकर हमारी एक्सपर्ट टीम, जूनियर एवं सीनियर सभी लोग मिलकर बीमारी का इलाज करते हैं.

कंटेनमेंट इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी
कंटेनमेंट इलाके का जायजा ले रहे अधिकारी

अभी अस्पताल में एल 3 लेयर के 9 मरीज भर्ती हैं. जो कि काफी गंभीर हालत में है. इसके अलावा अस्पताल में कोरोना संक्रमित 50 मरीज भर्ती हैं. जिनका इलाज चल रहा है. उन्होंने कहा कि हमलोग यहां आने वाले मरीजों को समुचित चिकित्सा देने का भरसक प्रयास करते हैं. साथ ही सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार कोरोना का इलाज किया जा रहा है.

Last Updated : Aug 18, 2020, 10:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.