गया: जिले में भारत निर्वाचन आयोग ने अनुमोदित विधानसभा वार मतगणना कक्ष में मतगणना का कार्य सुचारू और सुव्यवस्थित संचालन के लिए व्यवस्था की गई है. जिले के सभी 10 विधानसभा सीटों की मतगणना को लेकर शहर में 3 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. जिले के गया कॉलेज, अनुग्रह नारायण मेमोरियल कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में मतगणना केंद्र बनाया गया है.
नियुक्ति पत्र के अनुसार स्थान करेंगे ग्रहण
मतगणना के लिए सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारी और कर्मचारी मतगणना के लिए निर्धारित तिथि 10 नवंबर को मतगणना केंद्र गया कॉलेज, अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज और जगजीवन कॉलेज में पूर्वाहन 6 बजे योगदान करेंगे. इसके लिए नियुक्ति पत्र के अनुसार अपना अपना स्थान ग्रहण करेंगे.
जानिए कौन-कौन से जगहों पर बनाया गया मतगणना कक्ष
जिला निर्वाचन पदाधिकारी अभिषेक सिंह ने बताया कि गया कॉलेज में 5 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों 225 गुरुआ, 230 गया शहर, 231 टिकारी, 232 बेलागंज, 234 वजीरगंज में केंद्र बनाया गया है. वहीं अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में 3 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र 226 शेरघाटी, 227 इमामगंज, 228 बाराचट्टी और जगजीवन कॉलेज में दो विधानसभा निर्वाचन बनाया गया है. इसके साथ ही क्षेत्र 229 बोधगया और 233 अतरी के लिए अलग-अलग मतगणना कक्ष बनाया गया है. प्रत्येक विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कोविड-19 के मद्देनजर दो मतगणना प्रशाल का अधिष्ठापन किया गया है. प्रत्येक मतगणना कक्ष में 7 टेबल की व्यवस्था की गई है.
मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति
पहला मतगणना कक्ष निर्वाची पदाधिकारी और दूसरा मतगणना कक्ष सहायक निर्वाची पदाधिकारी के अधीन कार्यरत रहेगा. प्रत्येक टेबल पर एक मतगणना, एक पर्यवेक्षक और एक माइक्रो ऑब्जर्वर और एक मतगणना सहायक की प्रतिनियुक्ति की गई है. मतगणना कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति सिर्फ निर्धारित पहचान पत्र के आधार पर ही दी जाएगी. अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता के लिए फोटोयुक्त पास निर्गत किया गया है. मतगणना को लेकर जगह-जगह पर केंद्रीय अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है.
इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर प्रतिबंध
मतगणना कक्ष और संपूर्ण मतगणना परिसर में धूम्रपान वर्जित है. मतगणना कक्ष में किसी भी अभ्यर्थी, निर्वाचन अभिकर्ता, गणना अभिकर्ता, अन्य व्यक्ति को माचिस, चाकू, कॉर्डलेस टेलिफोन, माइक्रोफोन, मोबाइल फोन, रेडियो या अन्य इलेक्ट्रॉनिक यंत्र अथवा अस्त्र-शस्त्र आदि लेकर प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.