ETV Bharat / state

गया: शेरघाटी थाना क्षेत्र में अलग-अलग सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत - चंदन मंडल

गया के शेरघाटी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं, मृतकों की पहचान चंदन मंडल और प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार दास के रुप में की गई है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत
author img

By

Published : May 21, 2020, 8:25 AM IST

गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शिक्षक और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. शेरघाटी थानाध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने बताया कि चंदन मंडल जीटी रोड के राजा पुल के पास मंगलवार की रात वाहन की चपेट में आ गया. घायल हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

gaya
शेरघाटी थाना

सड़क हादसे में चंदन मंडल की मौत
बताया जा रहा है कि चंदन 14 दिन पहले राजस्थान के जयपुर से लौटा था. मंगलवार की सुबह ही 14 दिन पूरे होने पर उसे क्वॉरंटीन सेंटर से छुट्टी दी गई थी. गोपालपुर सेंटर से छूटने के बाद वह आमस की ओर किस काम से गया था यह किसी को नहीं पता चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. चंदन का डोभी थाना क्षेत्र के तेतरिया में घर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

gaya
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

प्रभारी प्रधानाध्यापक की इलाज के दौरान मौत
वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के कचौड़ी गांव की है. गुरारू मध्य विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार दास विद्यालय की सफाई कराकर घर लौट रहे थे. घर से कुछ दूरी पर वे नयनबीघा कचौड़ी मोड़ पर सड़क हादसे के शिकार हो गए. बताया जाता है कि मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक सड़क से नीचे खेत के गड्ढे में जा गिरी. बाइक की तेज आवाज और अचानक खेत में जलती लाइट देख ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों घायलावस्था में उन्हें अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी लाया. जहां इलाज के दौरान उनकी में मौत हो गई. दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है.

गया: जिले के शेरघाटी थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसे में एक शिक्षक और एक प्रवासी मजदूर की मौत हो गई. शेरघाटी थानाध्यक्ष रमेन्द्र कुमार ने बताया कि चंदन मंडल जीटी रोड के राजा पुल के पास मंगलवार की रात वाहन की चपेट में आ गया. घायल हालत में उसे अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी ले जाया गया. जहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे मगध मेडिकल रेफर किया गया. लेकिन अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

gaya
शेरघाटी थाना

सड़क हादसे में चंदन मंडल की मौत
बताया जा रहा है कि चंदन 14 दिन पहले राजस्थान के जयपुर से लौटा था. मंगलवार की सुबह ही 14 दिन पूरे होने पर उसे क्वॉरंटीन सेंटर से छुट्टी दी गई थी. गोपालपुर सेंटर से छूटने के बाद वह आमस की ओर किस काम से गया था यह किसी को नहीं पता चल पाया है. पुलिस छानबीन में जुटी है. चंदन का डोभी थाना क्षेत्र के तेतरिया में घर है. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

gaya
सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत

प्रभारी प्रधानाध्यापक की इलाज के दौरान मौत
वहीं, दूसरी घटना थाना क्षेत्र के कचौड़ी गांव की है. गुरारू मध्य विद्यालय को क्वारंटीन सेंटर बनाए जाने पर प्रभारी प्रधानाध्यापक रंजीत कुमार दास विद्यालय की सफाई कराकर घर लौट रहे थे. घर से कुछ दूरी पर वे नयनबीघा कचौड़ी मोड़ पर सड़क हादसे के शिकार हो गए. बताया जाता है कि मोड़ पर असंतुलित होकर बाइक सड़क से नीचे खेत के गड्ढे में जा गिरी. बाइक की तेज आवाज और अचानक खेत में जलती लाइट देख ग्रामीण पहुंचे. ग्रामीणों घायलावस्था में उन्हें अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी लाया. जहां इलाज के दौरान उनकी में मौत हो गई. दो लोगों की मौत से गांव में मातम पसरा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.