गया(टिकारी): जिले के टिकारी प्रखंक्ष क्षेत्र अंतर्गत पानी में डूबने की दो अलग-अलग घटनाओं में एक युवक और एक किशोर की मौत हो गई. पहली घटना पंचानपुर ओपी क्षेत्र के टेपा ग्राम की है. जहां तालाब में डूबने से 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई. तो दूसरा तेलहा ग्राम का है. जहां सिनाने नदीं में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की जान चली गई.
तालाब में डूबने से युवक की मौत
टेपा ग्राम निवासी धर्मबीर शर्मा का इकलौता बेटा आदर्श कुमार गांव स्थित तालाब में नहाने गया था. जो लौटकर घर नहीं आ सका. युवक नहाने के दौरान तालाब की गहराई का अंदाजा नहीं लगा सका और डूबने लगा. उसे डूबता देख वहां मौजूद लोगों ने तालाब में छलांग लगा दी. खोजबीन के बाद बाहर निकाल कर अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
नदि में डूबने से किशोर की गई जान
वहीं, तेलहा ग्राम निवासी बिनय मांझी का 12 पुत्र गणेश मांझी पैर फिसलने से सिनाने नदीं में गिर पड़ा. जिसके बाद उसे संभलने का मौका नहीं मिला और डूबने से उसकी मौत हो गई. स्थानीय लोगों की मदद किशोर के शव को बाहर निकाला गया. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.