गयाः रामपुर पहाड़ी पर मिले शव मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. मामले में दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों ने रविकांत की हत्या इसलिए कर दी थी. क्योंकि वह हम दोनों की पत्नियों पर छिंटाकशी करता था. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त 2 मोबाइल, एक बाइक और पत्थर का टुकड़ा बरामद किया है.
इसलिए रविकांत की हुई हत्या
31 दिसंबर को रामपुर पुलिस लाइन के पीछे पहाड़ी पर एक युवक की हत्या कर दी गई थी. मृतक युवक की शिनाख्त रविकांत कुमार के रूप में की गई थी. रविकांत कुमार वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम चंदा के रहने वाले थे. रविकांत कुमार की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी गई थी. हत्या की जांच के लिए गया एसएसपी ने सिटी डीएसपी के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया था.
आरोपियों ने हत्या की बात स्वीकारी
गया एसएसपी ने बताया कि स्पेशल टीम ने इस केस को चैलेंज के रूप में लिया था. रविकांत कुमार की हत्या में संलिप्त दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त सनी कुमार उर्फ संदीप यादव और प्रदुम्न कुमार उर्फ राहुल कुमार दोनों ने वारदात में शामिल होने की बात स्वीकार कर ली है.