गया : गया पुलिस, सीआरपीएफ और एसएसबी की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. गया जिले के नक्सल प्रभावित बांकेबाजार थाना क्षेत्र में चले ऑपरेशन में एसएसबी ने 1800 के करीब जिंदा कारतूस बरामद किए (Cartridges Recovered In Gaya) हैं. गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने इसकी पुष्टि की है. गया एसएसपी हरप्रीत कौर ने बताया है कि बांकेबाजार थाना क्षेत्र में चले अभियान में गया पुलिस और एसएसबी के द्वारा करीब 1800 कारतूस बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें - एके-56, एके-47 और 300 कारतूस.. हथियारों के जखीरे के साथ नक्सली एरिया कमांडर गिरफ्तार
इनपुट के बाद नक्सलियों के ठिकाने पर छापेमारी : इधर मिले विस्तृत जानकारी के अनुसार 29 वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट एचके गुप्ता एवं 159 बटालियन सीआरपीएफ के कमांडेंट कमलेश सिंह के निर्देशानुसार बांकेबाजार थाना की पुलिस के साथ संयुक्त रूप से टीम गठित कर दो तल्ला पहाड़ी जो कि नौलक्खा डैम के करीब है, वहां सघन छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान संयुक्त दल के द्वारा जमीन के अंदर पत्थरों के बीच प्लास्टिक के डिब्बे में छिपाकर रखे गए 1787 जिंदा कारतूस बरामद किया (Crime In Gaya) गया. इसमें 9 mm के 1069 राउंड, 147 के 665 राउंड, 315 बोर 8 mm के 53 राउंड की कारतूस की बरामदगी की गई है. इस संयुक्त दल में सशस्त्र सीमा बल की कंपनी बीबीपेसरा की टीम सहायक कमांडेंट रामवीर कुमार एवं सीआरपीएफ सोनदहा कैंप की टीम के सहायक कमांडेंट दिलीप कुमार के नेतृत्व में टीम शामिल थी.
नक्सलियों के खिलाफ मिल रही है लगातार सफलता : बताया जा रहा है कि कारतूस के जखीरे को नक्सलियों द्वारा छुपा कर रखा गया था. इसके इस्तेमाल सुरक्षाबलों को घात पहुंचाने के लिए किए जाने की नक्सली साजिश थी. इस संबंध में इनपुट मिलते ही सुरक्षाबलों के द्वारा कार्रवाई की गई और भारी मात्रा में कारतूस की खेप को बरामद किया गया है. गौरतलब हो कि इस वर्ष लगातार नक्सलियों की कमर टूट रही है. सुरक्षाबलों के द्वारा नक्सलियों की गिरफ्तारी, हथियार एवं कारतूसों की लगातार बरामदगी से नक्सलियों का वर्चस्व कम हो रहा है.
''गुप्त सूचना के आधार पर बांकेबाजार थाना क्षेत्र में पुलिस और एसएसबी का अभियान चलाया गया. इस दौरान छुपा कर रखे गए भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए गए हैं. कारतूस की खेप को नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गए थे. इस बरामदगी के बाद आगे की कार्रवाई जारी है.''- हरप्रीत कौर, एसएसपी, गया