ETV Bharat / state

गया: पुलिस के इकबाल पर सवाल, मानपुर प्रखण्ड में 11 महीने में 17 लोगों की हत्या - बोरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या

गया के मानपुर प्रखण्ड में साल के शुरुआत से अबतक हत्या की 17 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. यहां के लोग अपने बच्चों को स्कूल भेजने से भी डर रहे हैं. पुलिस भी इसपर क्षेत्र में अपराध ज्यादा होने की बात कहकर अपनी नाकामयाबी छिपा रही है.

gaya
मानपुर प्रखण्ड में हुआ 11 महीने में 17 लोगों की हत्या
author img

By

Published : Nov 30, 2019, 2:07 PM IST

Updated : Dec 2, 2019, 7:29 PM IST

गयाः राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में शहर से सटे मानपुर प्रखण्ड में पिछले 11 महीने में हत्या की 17 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार के मंत्री भी इसपर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं पुलिस क्षेत्र में अपराध ज्यादा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है.

अंजना हत्याकांड
मानपुर के पटवाटोली को मैनचेस्टर भी कहा जाता है. यहां के बच्चे आईआईटी में अधिक संख्या में सफल होते हैं. लेकिन जैसे इस क्षेत्र को नजर लग गई है. साल के शुरुआती दिनों में अंजना हत्याकांड के बाद से हत्याओं का सिलसिला जारी रहा. मानपुर क्षेत्र में मुफस्सिल और बुनियादगंज दो थाने हैं. दोनो थानों में कई बार थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी बदले जा चुके हैं. लेकिन आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई.

मानपुर प्रखण्ड में हुई 11 महीने में 17 लोगों की हत्या
डरे सहमे रहते हैं लोग
स्थानीय राजकुमार बताते हैं कि वे लोग डरे सहमे रहते हैं. बच्चे स्कूल जाते हैं तो हमेशा डर बना रहता है. मानपुर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि अंजना हत्याकांड से लेकर राहुल हत्याकांड तक दर्जनों बार सड़क जाम, जुलूस, मार्च, धरना प्रदर्शन किया गया है. लेकिन सरकार और पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
gaya
अंजना हत्याकांड के खिलाफ विरोध करते लोग
चिंता का विषय
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहा है. कृषि मंत्री ने कहा अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. दो दिन पहले दोनों थाना क्षेत्र से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
gaya
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार

2019 में मानपुर की चर्चित घटनाएंः

  • 6 जनवरी को पटवाटोली का चर्चित अंजना हत्याकांड.
  • 8 जनवरी को जनकपुर मोहल्ले के ऋषि कुमार की हत्या कर अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंका.
  • 13 जनवरी को भूसंडा के रहने वाले राजेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या.
  • 14 जनवरी को अबगिला देवी स्थान मोहल्ले के रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या.
  • 29 जनवरी को सलेमपुर के रहने वाले मोहम्मद वसीम और पिंटू की गोली मारकर हत्या.
  • 2 फरवरी को सलेमपुर टोला बाबूगंज निवासी वीरेंद्र दास की गोली मारकर हत्या.
  • 4 फरवरी को सूढी टोला की रहने वाली नानी ने अपनी नातिन की गला दबाकर की हत्या.
  • 11 फरवरी को मनियारा गांव में प्रेमी प्रेमिका ऑनर किलिंग.
  • 18 फरवरी को पटवाटोली में हत्या कर शव को तालाब में फेंका.
  • 22 मार्च को पंजाबी युवक की हत्या कर लोदीपुर गांव में पेड़ से लटकाया.
  • 24 मार्च को खाजहांपुर गांव के सीताराम महतो की हत्या.
  • 2 अप्रैल को परोरिया पर ओरिया के पास अधेड़ महिला का शव बरामद.
  • 3 मई को रविंद्र राव की गोली मारकर हत्या.
  • 4 जुलाई को मुफस्सिल थाना में तैनात जवान सियाराम महतो की बाइपास के पास गोली मारकर हत्या.
  • 4 सितंबर को गंधार में बोरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या.
  • 24 अगस्त को सोहेपुरखेल मैदान में ट्रक मांझी की गोली मारकर हत्या.
  • 29 अगस्त को गंजास के रहने वाले कपिल यादव का बंधुआ खदान से शव बरामद.
  • 1 नवंबर को जनकपुर के रहने वाले छात्र राहुल का खदान से शव बरामद.

गयाः राज्य में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं. इसी कड़ी में शहर से सटे मानपुर प्रखण्ड में पिछले 11 महीने में हत्या की 17 बड़ी घटनाएं हो चुकी हैं. जिससे यहां के लोग असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. सरकार के मंत्री भी इसपर चिंता जाहिर कर रहे हैं. वहीं पुलिस क्षेत्र में अपराध ज्यादा होने की बात कहकर पल्ला झाड़ रही है.

अंजना हत्याकांड
मानपुर के पटवाटोली को मैनचेस्टर भी कहा जाता है. यहां के बच्चे आईआईटी में अधिक संख्या में सफल होते हैं. लेकिन जैसे इस क्षेत्र को नजर लग गई है. साल के शुरुआती दिनों में अंजना हत्याकांड के बाद से हत्याओं का सिलसिला जारी रहा. मानपुर क्षेत्र में मुफस्सिल और बुनियादगंज दो थाने हैं. दोनो थानों में कई बार थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी बदले जा चुके हैं. लेकिन आपराधिक घटनाओं में कोई कमी नहीं आई.

मानपुर प्रखण्ड में हुई 11 महीने में 17 लोगों की हत्या
डरे सहमे रहते हैं लोग
स्थानीय राजकुमार बताते हैं कि वे लोग डरे सहमे रहते हैं. बच्चे स्कूल जाते हैं तो हमेशा डर बना रहता है. मानपुर संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया कि अंजना हत्याकांड से लेकर राहुल हत्याकांड तक दर्जनों बार सड़क जाम, जुलूस, मार्च, धरना प्रदर्शन किया गया है. लेकिन सरकार और पुलिस पर इसका कोई असर नहीं हुआ.
gaya
अंजना हत्याकांड के खिलाफ विरोध करते लोग
चिंता का विषय
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यह चिंता का विषय है. उन्होंने पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कहा है. कृषि मंत्री ने कहा अपराधियों के खिलाफ सरकार सख्त कारवाई करेगी. एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा कि अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. दो दिन पहले दोनों थाना क्षेत्र से 30 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
gaya
बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार

2019 में मानपुर की चर्चित घटनाएंः

  • 6 जनवरी को पटवाटोली का चर्चित अंजना हत्याकांड.
  • 8 जनवरी को जनकपुर मोहल्ले के ऋषि कुमार की हत्या कर अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंका.
  • 13 जनवरी को भूसंडा के रहने वाले राजेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या.
  • 14 जनवरी को अबगिला देवी स्थान मोहल्ले के रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या.
  • 29 जनवरी को सलेमपुर के रहने वाले मोहम्मद वसीम और पिंटू की गोली मारकर हत्या.
  • 2 फरवरी को सलेमपुर टोला बाबूगंज निवासी वीरेंद्र दास की गोली मारकर हत्या.
  • 4 फरवरी को सूढी टोला की रहने वाली नानी ने अपनी नातिन की गला दबाकर की हत्या.
  • 11 फरवरी को मनियारा गांव में प्रेमी प्रेमिका ऑनर किलिंग.
  • 18 फरवरी को पटवाटोली में हत्या कर शव को तालाब में फेंका.
  • 22 मार्च को पंजाबी युवक की हत्या कर लोदीपुर गांव में पेड़ से लटकाया.
  • 24 मार्च को खाजहांपुर गांव के सीताराम महतो की हत्या.
  • 2 अप्रैल को परोरिया पर ओरिया के पास अधेड़ महिला का शव बरामद.
  • 3 मई को रविंद्र राव की गोली मारकर हत्या.
  • 4 जुलाई को मुफस्सिल थाना में तैनात जवान सियाराम महतो की बाइपास के पास गोली मारकर हत्या.
  • 4 सितंबर को गंधार में बोरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या.
  • 24 अगस्त को सोहेपुरखेल मैदान में ट्रक मांझी की गोली मारकर हत्या.
  • 29 अगस्त को गंजास के रहने वाले कपिल यादव का बंधुआ खदान से शव बरामद.
  • 1 नवंबर को जनकपुर के रहने वाले छात्र राहुल का खदान से शव बरामद.
Intro:सरकार के मुखिया नीतीश कुमार और डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय सुशासन का राग अलापते है, लेकिन हकीकत कुछ और हैं। गया शहर से सटे मानपुर प्रखण्ड है इस प्रखण्ड में दो थाना है। इन दोनों थानों के छोटी मोटी घटनाओं को छोड़ हत्या के 17 बड़ी घटना 11 माह में घटी है। सरकार के मंत्री मानपुर क्षेत्र में बढ़ते हत्या का वारदात पर चिंता जाहिर करते हैं वही पुलिस कप्तान कहते इस क्षेत्र में अपराध ज्यादा होता है। मानपुर की जनता बढ़ते अपराध से सहमी हैं , सवाल पूछ रही क्या उपाय करें इसे निजात मिले।


Body:मोक्षदायिनी फल्गू नदी के तट पर मानपुर क्षेत्र है, सभी समुदायों भरपूर ये क्षेत्र बिहार में अलग पहचान रखता है। मानपुर के पटवाटोली को मैनचेस्टर भी कहा जाता है यहाँ कपड़ो के बुनाई के साथ यहां के बच्चे आईआईटी में अधिक संख्या में सफल होते हैं। लेकिन सुशासन के राज में मानपुर क्षेत्र को नजर लग गया है ,2019 मे अब तक हत्या की बड़ी 17 घटनाएं घटित हुआ है। 2019 में के शुरुआती दिन से इसकी बू आने लगा था, अंजना हत्याकांड जिसका चर्चा देशों तक हुआ इस हत्याकांड के बाद से हत्याओं का सिलसिला जारी रहा नवंबर के अंतिम में स्कूली बच्चा राहुल हत्या हो गया है। मानपुर क्षेत्र में मुफस्सिल और बुनियादगंज थाना हैं दोनो थाना में कईं बार थानाध्यक्ष से लेकर डीएसपी बदले पर जनता को आज तक किसी ने भरोसा नही दिलवाया की आप सुरक्षित हैं।

स्थानीय राजकुमार बताते हैं हमलोग डरे सहमे है पहले छिटपुट घटना होती थी। अब तो बच्चा का अपहरण कर हत्या करके फेक दिया जा रहा है। हमारे बच्चे भी स्कूल जाते है हमेशा डर बना रहता है। आखिर हमलोग क्या उपाय करें ये डर से निजात मिले।

मानपुर सँघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष कन्हैया कुमार ने बताया अंजना हत्याकांड से लेकर राहुल हत्याकांड तक मानपुर सँघर्ष मोर्चा ने आंदोलन किया है। इन 11 माहों में दर्जनों बार सड़क जाम , जुलूस, मार्च,धरना सब किया गया है। लेकिन सरकार और पुलिस को कोई असर नही पड़ता हैं। 11 माह में हत्या की 17 घटना हो जाता है अंजना हत्याकांड से सिलसिला जारी है इसका कारण शुरुआत के दिनों में एक भी हत्या के आरोपी का गिरफ्तार नही किया गया।

प्रेम कुमार कृषि मंत्री बिहार सरकार ने कहा ये चिंता का विषय है , इन घटनाओं से दुखी हैं। पुलिस के अधिकारियों को बोला हूं अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की जाए जिससे भय का माहौल खत्म हो। ज्ञान और मोक्ष की नगरी है यहां देश विदेश के लोग यहां आते हैं ऐसी जो घटना घट रही है इसको कदापि बर्दाश्त नही किया जाएगा ऐसे अपराधियो के खिलाफ हमारी सरकार सख्त कारवाई करेगी।

एसएसपी राजीव मिश्रा ने कहा मुफस्सिल और बुनियादगंज थाना क्षेत्र अपराध ग्रस्त शुरू से रहा है। अभी अपराधियों को पकड़ने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। दो दिन पूर्व दोनो थाना क्षेत्र से 30 लोगो को गिरफ्तार किया गया। हत्या के मामले कुछ कांड में गिरफ्तारी हुई है कुछ कांडों का उद्भेदन नही हुआ हमलोग प्रयासरत है इसमें भी सफलता मिले। इस तरह के अभियान से जरूर सफलता मिलेगा।


Conclusion:2019 में मानपुर की चर्चित घटनाओं पर एक नजर

6 जनवरी को पटवाटोली का चर्चित अंजना हत्याकांड
8 जनवरी को जनकपुर मोहल्ले के ऋषि कुमार के हत्या कर अपराधियों ने रेलवे ट्रैक पर फेंका
13 जनवरी को भूसंडा के रहने वाले राजेंद्र चौधरी की गोली मारकर हत्या
14 जनवरी को अबगिला देवी स्थान मोहल्ले के रहने वाले रोहित कुमार को गोली मारकर हत्या
29 जनवरी को सलेमपुर के रहने वाले मोहम्मद वसीम और पिंटू की गोली मारकर हत्या

2 फरवरी को सलेमपुर टोला बाबूगंज निवासी वीरेंद्र दास की गोली मारकर हत्या
4 फरवरी को सूढी टोला की रहने वाली नानी ने अपनी नतनी की गला दबाकर की हत्या
11 फरवरी को मनियारा गांव में प्रेमी प्रेमिका ऑनर किलिंग
18 फरवरी को पटवाटोली के हत्या कर शव को तालाब में फेंका

22 मार्च को पंजाबी युवक की हत्या कर लोदीपुर गांव में पेड़ से लटकाया
24 मार्च को खाजहांपुर गांव के सीताराम महतो की हत्या

2 अप्रैल को परोरिया पर ओरिया के पास अधेड़ महिला का शव बरामद

3 मई को रविंद्र राव की गोली मारकर हत्या

4 जुलाई को मुफस्सिल थाना में तैनात जवान सियाराम महतो के बाइपास के पास गोली मारकर हत्या

4 सितंबर को गंधार में बोरिंग मिस्त्री की गोली मारकर हत्या

24 अगस्त को सोहेपुरखेल मैदान में ट्रक मांझी की गोली मारकर हत्या
29 अगस्त को गंजास के रहने वाले कपिल यादव का बंधुआ खदान से शव बरामद

1 नवंबर को जनकपुर के रहने वाले छात्र राहुल का खदान से शव बरामद

इसके अलावा बुनियादगंज थाना क्षेत्र से बंगलादेश आतंकी संगठन भारत प्रमुख एजाज की गिरफ्तारी हुआ , मानपुर के अबगिला से टाइमर बंम बनाने वाला मशीन बरामद किया , पुलिस के भनक लगते ही एजाज के दो दोस्त फरार होंगे जो आतंकी बताया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने अब तक कोई सुराग नही पता कर सका ये दो आतंकी कहा है।
Last Updated : Dec 2, 2019, 7:29 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.