ETV Bharat / state

फ्रांस से आए 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का बोधगया में हुआ जोरदार स्वागत

जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के फाउंडर मेंबर आनंद विक्रम ने कहा कि बोधगया के आसपास के गांवो के निर्धन और अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क शिक्षा यहां दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस काम में समय-समय पर विदेशी मेहमान भी यहां आकर उनकी मदद करते हैं.

gaya
फ्रांस से 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का आगमन
author img

By

Published : Jan 7, 2020, 8:03 PM IST

गया: बोधगया में मंगलवार को फ्रांस से 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का आगमन हुआ. इस दल का बोधगया के रति बिगहा गांव स्थित जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति की. इस मौके पर फ्रांसीसी युवक माजेश ने कहा कि वे लोग फ्रांस के ला-रीयूनियन शहर से आए हैं. वे साल 2003 में भी एक बार बोधगया आ चुके हैं. इस बार और ज्यादा लोगों के साथ वे लोग बोधगया की धरती पर पहुंचे हैं.

'सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा रहें तैयार'
संस्था के फाउंडर मेंबर आनंद विक्रम ने कहा कि बोधगया के आसपास के गांवो के निर्धन और अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क शिक्षा यहां दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस काम में समय-समय पर विदेशी मेहमान भी यहां आकर उनकी मदद करते हैं. गरीब बच्चों को यहां पढ़ाई के अलावा कंप्यूटर की शिक्षा, सिलाई, कढ़ाई, योगा और कराटे भी सिखाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम देश के अन्य लोगों से भी यही मांग करते हैं कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फ्रांस से आए विदेशी मेहमान
बता दें कि भगवान बुद्ध ने बोधगया में बुद्धत्व को प्राप्त कर पूरी दुनिया में सत्य, अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश दिया था. यही वजह है कि यहां विदेशों से भी काफी संख्या में विदेशी मेहमान बोधगया आते हैं. साथ ही यहां आकर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों का सहयोग भी करते हैं. ऐसे में फ्रांस देश के ला-रीयूनियन शहर से आए 17 सदस्यीय शिष्टमंडल ने बोधगया के जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के लोगों को सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम लोगों से जितना सहयोग हो सकेगा, इस स्कूल के बच्चों के लिए वह करेंगे.

gaya
फ्रांस से 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का आगमन

गया: बोधगया में मंगलवार को फ्रांस से 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का आगमन हुआ. इस दल का बोधगया के रति बिगहा गांव स्थित जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के लोगों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान बच्चों ने आकर्षक प्रस्तुति की. इस मौके पर फ्रांसीसी युवक माजेश ने कहा कि वे लोग फ्रांस के ला-रीयूनियन शहर से आए हैं. वे साल 2003 में भी एक बार बोधगया आ चुके हैं. इस बार और ज्यादा लोगों के साथ वे लोग बोधगया की धरती पर पहुंचे हैं.

'सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा रहें तैयार'
संस्था के फाउंडर मेंबर आनंद विक्रम ने कहा कि बोधगया के आसपास के गांवो के निर्धन और अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क शिक्षा यहां दी जाती है. उन्होंने कहा कि इस काम में समय-समय पर विदेशी मेहमान भी यहां आकर उनकी मदद करते हैं. गरीब बच्चों को यहां पढ़ाई के अलावा कंप्यूटर की शिक्षा, सिलाई, कढ़ाई, योगा और कराटे भी सिखाए जाते हैं. उन्होंने कहा कि हम देश के अन्य लोगों से भी यही मांग करते हैं कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

फ्रांस से आए विदेशी मेहमान
बता दें कि भगवान बुद्ध ने बोधगया में बुद्धत्व को प्राप्त कर पूरी दुनिया में सत्य, अहिंसा, प्रेम और करुणा का संदेश दिया था. यही वजह है कि यहां विदेशों से भी काफी संख्या में विदेशी मेहमान बोधगया आते हैं. साथ ही यहां आकर सामाजिक कार्य करने वाले लोगों का सहयोग भी करते हैं. ऐसे में फ्रांस देश के ला-रीयूनियन शहर से आए 17 सदस्यीय शिष्टमंडल ने बोधगया के जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के लोगों को सहयोग करने की बात कही. उन्होंने कहा कि हम लोगों से जितना सहयोग हो सकेगा, इस स्कूल के बच्चों के लिए वह करेंगे.

gaya
फ्रांस से 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का आगमन
Intro:फ्रांस देश से आए 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का बोधगया की धरती पर हुआ जोरदार स्वागत,
भारतीय परंपरा व संस्कृति से रूबरू होकर खुश हुए फ्रांसीसी,
स्थानीय बच्चों के साथ गीत-संगीत की धुन पर जमकर झूमे विदेशी मेहमान,
कहा- बोधगया आकर जीवन धन्य हो गया।


Body:गया: भगवान बुद्ध की पावन ज्ञान भूमि बोधगया की धरती पर आज फ्रांस देश के 17 सदस्यीय शिष्टमंडल का आगमन हुआ। इस दल का बोधगया के रति बिगहा गांव स्थित जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के लोगों ने जोरदार स्वागत किया। स्थानीय स्कूली बच्चों ने शिष्टमंडल में शामिल लोगों को आरती उतारकर, तिलक लगाकर व फूल-माला पहनाकर स्वागत किया। भारतीय परंपरा के इस स्वागत से विदेशी मेहमान काफी खुश हुए। इस दौरान बच्चों ने एक से बढ़कर एक गी- संगीत की आकर्षक प्रस्तुति की। जिसे देखकर जिसे देखकर विदेशी मेहमान गदगद हो उठे। स्वयं विदेशी मेहमानों ने भी भारतीय गानों पर जमकर डांस किया। बच्चों ने उनका स्वागत फ्रांसीसी एंथम और भारतीय राष्ट्रगान को गाकर किया। इस दौरान विदेशी मेहमानों ने भी बच्चों के साथ जमकर डांस किया।
इस दल में शामिल फ्रांसीसी युवक माजेश ने कहा कि वे लोग फ्रांस के ला-रीयूनियन शहर से आए हैं। वर्ष 2003 में भी एक बार बोधगया आ चुके हैं। इस बार और ज्यादा लोगों के साथ वे लोग बोधगया की धरती पर पहुंचे हैं। यहां बच्चों के साथ गीत-संगीत पर नाच कर उन्हें काफी खुशी हुई है। जीवन का यादगार पल अपने आप में उन्होंने समेटा है। उन्होंने कहा कि भारतीय परंपरा व संस्कृति काफी अच्छी है। बोधगया आकर यहां की स्कूली बच्चों की प्रस्तुति देखकर काफी खुशी हुई है। हमलोगों से जितना सहयोग पड़ेगा, इस स्कूल के बच्चों को करेंगे।
वहीं संस्था के फाउंडर मेंबर आनंद विक्रम ने कहा कि बोधगया के आसपास के गांवो के निर्धन व अनुसूचित जाति के बच्चों को निशुल्क शिक्षा यहां दी जाती है। इस कार्य में समय-समय पर विदेशी मेहमान भी यहां आकर उनकी मदद करते हैं। बोधगया में गरीब व असहाय बच्चों को यहां पढ़ाई के अलावा कंप्यूटर की शिक्षा, सिलाई, कढ़ाई, योगा वह कराटे भी सिखाया जाता है। आज विदेशी मेहमानों ने भी बच्चों को कराटे का प्रशिक्षण दिया है। उन्होंने कहा कि हम देश के अन्य लोगों से भी यह मांग करते हैं कि इस तरह के सामाजिक कार्यों के लिए हमेशा तैयार रहें और सामाजिक कार्य करने वालों लोगों को सहयोग भी करें।
वहीं स्थानीय निवासी कैलाश प्रसाद ने कहा कि फ्रांस देश से आए विदेशी मेहमान भारतीय संस्कृति से रूबरू होकर काफी प्रभावित हुए हैं। उन्होंने बच्चों के साथ गीत-संगीत का आनंद लिया है और भारतीय परंपरा को सबसे बेहतर बताया है।

बाइट- माजेश, फ्रांसीसी युवक।
बाइट- आनंद विक्रम, फाउंडर मेंबर, जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट बोधगया।
बाइट- कैलास प्रसाद, स्थानीय निवासी।

रिपोर्ट- प्रदीप कुमार सिंह
गया।



Conclusion:भगवान बुद्ध ने बोधगया में बुद्धत्व को प्राप्त कर पूरी दुनिया में सत्य, अहिंसा, प्रेम, करुणा का संदेश दिया था। यही वजह है कि आज विदेशों से भी काफी ज्यादा संख्या में विदेशी मेहमान बोधगया आते हैं और यहां के सामाजिक कार्य करने वाले लोगों को सहयोग करते हैं। इसी क्रम में फ्रांस देश के ला-रीयूनियन शहर से आए 17 सदस्यीय शिष्टमंडल ने बोधगया के जेने अमिताभ वेलफेयर ट्रस्ट के लोगों को सहयोग करने की बात कही। विदेशी शिष्टमंडल का भी स्थानीय बच्चों ने जोरदार स्वागत किया और आकर्षक गीत संगीत की प्रस्तुति की। विदेशी मेहमान भी भारतीय संस्कृति और सभ्यता से रूबरू होते हुए बच्चों के साथ जमकर डांस किया और भारतीय संस्कृति से सराबोर हुए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.