मोतिहारी: डुमरियाघाट थाना (Dumariyaghat Police Station) क्षेत्र स्थित सरोतर झील (Sarotar Lake) में डूबकर एक युवक की मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकाला और पुलिस को मामले की जानकारी दी.
ये भी पढ़ें- Banka News: दोस्तों के साथ में नहाने गए दस वर्षीय बच्चे की डूबने से मौत
छोटी नाव से चारा लाने गया था युवक
बताया जा रहा है कि सरोतर गांव (Sarotar Village) के मलाही टोला (Malahi tola) का रहने वाला बब्लू सहनी शाम के समय में छोटी नाव से सरोतर झील (sarotar lake) में चारा काटने गया था, चारा काटने के दौरान उसकी नाव झील में पलट गई, नाव पलटने से वो डूब गया. दूर खड़े लोगों ने नाव पलटते देख शोर मचाया तो स्थानीय लोगों ने झील में उसकी तलाश शुरु की. लगभग तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बब्लू का शव झील से बरामद हुआ.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी : फेनहारा में 1 और सुगौली में 2 बच्चों की डूबने से मौत. परिवार में मचा कोहराम
परिवार में मचा कोहराम
ग्रामीणों ने की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. युवक की मौत की खबर सुनने के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें- बेतिया: पिपरा-पिपरासी तटबंध में 145 जगहों पर रिसाव, लापरवाही पर अधिकारियों ने साधी चुप्पी
बरसात के दिनों में अधिक होती है ऐसी घटना
लगातार बारिश से ना सिर्फ छोटी-बडी नदियों का जलस्तर बढ़ गया है. बल्कि नाला, तालाब, पोखर, आहर पईन और गड्ढ़ों में पानी भर गया है. जिसमें आए दिन किसी ना किसी की डूबने से मौत हो रही है.