पूर्वी चंपारण: जिले के मोतिहारी में वाहन जांच के दौरान पुलिस ने रामगढ़वा थाना क्षेत्र में लाल रंग की सेंट्रो कार से एक अवैध पिस्टल, 5 जिंंदा कारतूस और 11 लाख 53 हजार रुपए के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. मुखबिरी के बाद थाने के सामने बैरियर लगा कर किए जा रहे वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस को ये सफलता मिली.
बेतिया का रहने वाला है आरोपी
गिरफ्तार युवक बेतिया का रहने वाला धीरज कुमार है. प्रशिक्षु आईपीएस सह रक्सौल एसडीपीओ सागर कुमार झा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बेतिया से रक्सौल जा रही लाल रंग की सेंट्रो कार में काफी नगद रुपया और अवैध रुपया ले जाया जा रहा है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने गाड़ियों की चेकिंग शुरु की. चेकिंग के दौरान बेतिया की ओर से आ रही लाल रंग की सेंट्रो कार से रुपया और हथियार बरामद किया गया.
100 और 500 के बंडल में मिले रुपए
गिरफ्तार युवक से पुलिस पूछताछ कर रही है. गाड़ी के डिक्की से बरामद 11 लाख 53 हजार रुपयों में 100 और 500 रुपए के बंडल मिले. बरामद रुपयों के बारे में गिरफ्तार युवक पुलिस को कुछ नहीं बता सका. युवक ने अपने कमर में पिस्टल लगा रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद किया.