ETV Bharat / state

एंटी रेबीज के इंजेक्शन के बदले मिलती है गाली, परिजनों ने ओपीडी में किया हंगामा - बिहार

सीएस रोज 120 पीस एंटी रेबीज की सुई अस्पताल को देता है, लेकिन उसमें से मरीजों को कुछ ही इंजेक्शन दी जाती है जबकि अधिकतर बेच दी जाती है.

अस्पताल की मनमानी से परेशान मरीज
author img

By

Published : Feb 19, 2019, 8:37 PM IST

मोतिहारीः सदर अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने आए मरिजों को इंजेक्शन कीजगह गाली देने का मामला सामने आया है. इसके बाद ओपीडी मेंमरीजों के साथ मनमानी किए जाने के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया.

दरअसल,सदर अस्पताल में हर दिनसैकड़ोंमरीज ऐंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने आते हैं. जबकि सीएस रोज 120 पीस एंटी रेबीज की सुई अस्पताल को देता है, लेकिन उसमें से मरीजों को कुछ ही इंजेक्शन दी जाती है जबकि अधिकतर बेच दी जाती है. इसके चलते दूर से इंजेक्शन लेने आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मरीजों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों का कहना है कि इंजेक्शन अभी है ही नहीं, मरीज मांग करते हैं तो उनके पर्चे पर भी ये हीलिख देते हैं.

मरीजों का हंगामा

सुनने को तैयार नहीं अधिकारी

आए दिन अस्पताल कर्मचारियों की मनमानी को लेकर मरीजों और परिजनों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियोंसे की, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं. इस पर हॉस्पिटल सुपरिटेंडेट का कहना है कि जिस भी कर्मचारी ने मरीजों को गाली दी है उसकी पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

मोतिहारीः सदर अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने आए मरिजों को इंजेक्शन कीजगह गाली देने का मामला सामने आया है. इसके बाद ओपीडी मेंमरीजों के साथ मनमानी किए जाने के खिलाफ जमकर हंगामा किया गया.

दरअसल,सदर अस्पताल में हर दिनसैकड़ोंमरीज ऐंटी रेबीज का इंजेक्शन लेने आते हैं. जबकि सीएस रोज 120 पीस एंटी रेबीज की सुई अस्पताल को देता है, लेकिन उसमें से मरीजों को कुछ ही इंजेक्शन दी जाती है जबकि अधिकतर बेच दी जाती है. इसके चलते दूर से इंजेक्शन लेने आए मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. वहीं मरीजों का आरोप है कि अस्पताल कर्मियों का कहना है कि इंजेक्शन अभी है ही नहीं, मरीज मांग करते हैं तो उनके पर्चे पर भी ये हीलिख देते हैं.

मरीजों का हंगामा

सुनने को तैयार नहीं अधिकारी

आए दिन अस्पताल कर्मचारियों की मनमानी को लेकर मरीजों और परिजनों ने कई बार इसकी शिकायत अधिकारियोंसे की, लेकिन वे सुनने को तैयार नहीं. इस पर हॉस्पिटल सुपरिटेंडेट का कहना है कि जिस भी कर्मचारी ने मरीजों को गाली दी है उसकी पहचान कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

Intro:मोतिहारी।सदर अस्पताल कुव्यवस्थाओं और स्वास्थ कर्मियों के मनमानी का जीता जागता उदाहरण बन गया है।जहां कुत्ता काटने पर ऐंटी रेबीज सुई लेने आए मरीजों को सुई तो नहीं मिली।उल्टे ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ने मरीजों को गाली देकर भगा दिया।


Body:दरअसल,सदर अस्पताल में प्रत्येक दिन सैकड़ों की संख्या में कुत्ता काटने के मरीज ऐंटी रेबीज सुई लेने आते हैं।जबकि सीएस प्रतिदिन 120 पीस कुत्ता काटने की सुई सदर अस्पताल को देते हैं।लेकिन,उस सुई को कुछ मरीजों को कर्मचारी देते हैं और कुछ को बेच देते हैं।जिस कारण सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों से आए गरीब मरीजों को काफी परेशानियों का समना करना पड़ता है।आज भी लगभग अस्सी कुत्ता काटने के मरीज जब ऐंटी रेबीज सुई लेने आए।तो सुई नहीं होने की बात ड्यूटी पर तैनात कर्मी ने बतायी।इसपर मरीज के परीजनों ने जब जिद किया।तो स्वास्थ कर्मी भड़क गए और मरीजों के पुर्जा पर दवा नहीं होने की बात लिख दी।साथ हीं मरीजों को गाली देकर भगा दिया।


Conclusion:स्वास्थ कर्मी द्वारा मरीजों के साथ दुर्व्यवहार किए जाने के बाद सदर अस्पताल के ओपीडी को जाम कर दिया।साथ हीं कई अस्पताल के कई अधिकारियों को अपनी समस्यायें मरीजों और उनके परिजनों ने बताया।लेकिन उनके समस्याओं का समाधान नहीं हुआ।इधर जब सदर अस्पताल के सुपरिटेंडेंट ने बताया कि मरीजों से जिसने भी दुर्व्यवहार किया है।उसकी पहचान की जा रही है।उन्होने ऐंटी रेबीज सदर अस्पताल में नहीं होने की बात पर सारा ठीकरा सिविल सर्जन पर फोड़ दिया।
बाइट....सोनी कुमारी.....मरीज के परिजन
बाइट....केदार नाथ गुप्ता.....सुपरिटेंडेंट,सदर अस्पताल
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.