ETV Bharat / state

बहाली में देरी को लेकर आंगनबाड़ी सेविका परिवार सहित अनशन पर बैठी

अंजू कुमारी ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया था. इस आवेदन के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आमसभा आयोजित कर जल्द सेविका बहाली करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया था. लेकिन बहाली नहीं हो पाने के कारण अंजू कुमारी अपने परिवार के साथ चौथी बार आमरण अनशन पर बैठ गई है.

author img

By

Published : Aug 17, 2019, 10:19 PM IST

अंजू कुमारी परिवार, आंगनबाड़ी सेविका बहाली मामला

पूर्वी चंपारण: जिले के समहरणालय में एक महिला अपने दुधमुहा बच्ची और पति के साथ अनशन पर बैठी हुई है. महिला ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के ऊपर सेविका बहाली में धांधली का आरोप लगाया है. इस महिला का नाम अंजू कुमारी है. वहीं इसके अनिश्चितकालिन अनशन के दो दिन बीत चुके हैं.

इस मामले में महिला का कहना है कि पहले भी वो सेविका के पद पर अपनी बहाली को लेकर तीन बार अनशन कर चुकी है. वहीं मेहसी प्रखंड बीडीओ ने कहा कि यह महिला बिना आमसभा के बहाली पत्र चाहती है. जो सरकारी नियमनुसार से बिल्कुल गलत है.

east champaran
सेविका बहाली में देरी के कारण महिला का अनशन

सेविका बहाली में देरी के कारण महिला का अनशन

दरअसल, जिले के मेहसी प्रखंड स्थित भीमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सेविका की बहाली होनी है. इससे पहले जब भी आंगनबाड़ी सेविका की बहाली को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. तो उस आमसभा में सेविका पद के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के समर्थकों ने हर बार मारपीट करके सभा को भंग कर दिया है. इस कारण हर बार आमसभा रद्द करना पड़ता है. लेकिन, सेविका पद की दावेदार आवेदिका अंजू कुमारी ने कहा कि सेविका चयन में धांधली की जा रही है.

चौथी बार आमरण अनशन बैठी अंजू कुमारी

पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला

अंजू कुमारी ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया था. इस आवेदन के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आमसभा आयोजित कर जल्द सेविका बहाली करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया था. लेकिन बहाली नहीं हो पाने के कारण अंजू कुमारी अपने परिवार के साथ चौथी बार आमरण अनशन पर बैठ गई है.

east champaran
रीमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी

सीडीपीओ ने दिया आश्वासन

इस मामले में मेहसी प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीमा कुमारी का कहना है कि अंजू कुमारी बिना आमसभा का नियोजन पत्र मांग रही है. यह नियमनुसार गलत है. उन्होंने कहा कि अंजू कुमारी ने उन्हें परेशान करके रख दिया है. जबकि डीपीओ कार्यालय से आमसभा आयोजित कर सेविका बहाली करने का निर्देश दिया गया है. फिर भी वह अनशन पर बैठी हुई है. वहीं इतना होने के बाद भी सीडीपीओ अनशन पर बैठी अंजू कुमारी से मिलने अनशन स्थल पर आई थी. इसके बाद सीडीपीओ ने जल्द हीं आमसभा आयोजित कर सेविका के चयन का आश्वासन अंजू कुमारी को देते हुए अनशन समाप्त करने की अपील की. लेकिन अंजू कुमारी बिना आमसभा के ही चयन पत्र देने की मांग पर अड़ी हुई है और उसने अपना अनशन जारी रखा है.

east champaran
अंजू कुमारी के पति पेपर दिखाते हुए

पूर्वी चंपारण: जिले के समहरणालय में एक महिला अपने दुधमुहा बच्ची और पति के साथ अनशन पर बैठी हुई है. महिला ने बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के ऊपर सेविका बहाली में धांधली का आरोप लगाया है. इस महिला का नाम अंजू कुमारी है. वहीं इसके अनिश्चितकालिन अनशन के दो दिन बीत चुके हैं.

इस मामले में महिला का कहना है कि पहले भी वो सेविका के पद पर अपनी बहाली को लेकर तीन बार अनशन कर चुकी है. वहीं मेहसी प्रखंड बीडीओ ने कहा कि यह महिला बिना आमसभा के बहाली पत्र चाहती है. जो सरकारी नियमनुसार से बिल्कुल गलत है.

east champaran
सेविका बहाली में देरी के कारण महिला का अनशन

सेविका बहाली में देरी के कारण महिला का अनशन

दरअसल, जिले के मेहसी प्रखंड स्थित भीमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सेविका की बहाली होनी है. इससे पहले जब भी आंगनबाड़ी सेविका की बहाली को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया. तो उस आमसभा में सेविका पद के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के समर्थकों ने हर बार मारपीट करके सभा को भंग कर दिया है. इस कारण हर बार आमसभा रद्द करना पड़ता है. लेकिन, सेविका पद की दावेदार आवेदिका अंजू कुमारी ने कहा कि सेविका चयन में धांधली की जा रही है.

चौथी बार आमरण अनशन बैठी अंजू कुमारी

पूरे परिवार के साथ आमरण अनशन पर बैठी महिला

अंजू कुमारी ने सीडीपीओ पर आरोप लगाते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया था. इस आवेदन के तहत जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आमसभा आयोजित कर जल्द सेविका बहाली करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया था. लेकिन बहाली नहीं हो पाने के कारण अंजू कुमारी अपने परिवार के साथ चौथी बार आमरण अनशन पर बैठ गई है.

east champaran
रीमा कुमारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी

सीडीपीओ ने दिया आश्वासन

इस मामले में मेहसी प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीमा कुमारी का कहना है कि अंजू कुमारी बिना आमसभा का नियोजन पत्र मांग रही है. यह नियमनुसार गलत है. उन्होंने कहा कि अंजू कुमारी ने उन्हें परेशान करके रख दिया है. जबकि डीपीओ कार्यालय से आमसभा आयोजित कर सेविका बहाली करने का निर्देश दिया गया है. फिर भी वह अनशन पर बैठी हुई है. वहीं इतना होने के बाद भी सीडीपीओ अनशन पर बैठी अंजू कुमारी से मिलने अनशन स्थल पर आई थी. इसके बाद सीडीपीओ ने जल्द हीं आमसभा आयोजित कर सेविका के चयन का आश्वासन अंजू कुमारी को देते हुए अनशन समाप्त करने की अपील की. लेकिन अंजू कुमारी बिना आमसभा के ही चयन पत्र देने की मांग पर अड़ी हुई है और उसने अपना अनशन जारी रखा है.

east champaran
अंजू कुमारी के पति पेपर दिखाते हुए
Intro:मोतिहारी।एक महिला अपने दुधमुहा बच्चा और पति के साथ समाहरणालय के गेट पर अनशन पर बैठी हुई है।बाल विकास परियोजना पदाधिकारी के उपर सेविका बहाली में धांधली का आरोप लगाते हुए अनिश्चितकालिन अनशन पर बैठी महिला के अनशन का आज दुसरा दिन है।इसके पूर्व भी महिला सेविका के पद पर अपनी बहाली को लेकर तीन बार अनशन कर चुकी है।


Body:दरअसल,पूर्वी चंपारण जिले के मेहसी प्रखंड स्थित भीमलपुर पंचायत के वार्ड नंबर 13 में सेविका की बहाली होनी है।पूर्व में जब भी सेविका की बहाली को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया।तो उस आमसभा में सेविका पद के लिए आवेदन करने वाली अभ्यर्थियों के समर्थकों ने हर बार मारपीट किया है।जिसकारण आमसभा रद्द करना पड़ा है।लिहाजा, सेविका पद की दावेदार आवेदिका अंजू कुमारी ने सेविका चयन में धांधली का आरोप लगाते हुए जिला प्रोग्राम पदाधिकारी के यहां आवेदन दिया था।जिस आवेदन के आलोक में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी ने आमसभा आयोजित कर जल्द सेविका बहाली करने का निर्देश सीडीपीओ को दिया था।लेकिन बहाली नहीं हो पाने के कारण अंजू कुमारी अपने परिवार के साथ चौथी बार अनिश्चितकालिन अनशन पर बैठ गई है।


Conclusion:पूर्व में भी अंजू कुमारी अपनी बहाली को लेकर तीन बार सपरिवार अनशन पर बैठी हुई थी।जिस दौरान आश्वासन मिलने के बाद उसने अपना अनशन खत्म कर दिया था।इधर मेहसी प्रखंड की बाल विकास परियोजना पदाधिकारी रीमा कुमारी ने बताया कि अंजू कुमारी बिना आमसभा का नियोजन पत्र मांग रही है।जो सरकार के गाइड लाईन के अनुसार संभव नहीं है।सीडीपीओ ने बताया कि अंजू कुमारी ने उन्हे परेशान करके रख दिया है।जबकि डीपीओ कार्यालय से आमसभा आयोजित कर सेविका बहाली करने का निर्देश दिया गया है।इधर सीडीपीओ अनशन पर बैठी अंजू कुमारी से मिलने अनशन स्थल पर आई थी और जल्द हीं आमसभा आयोजित कर सेविका के चयन का आश्वासन अंजू कुमारी को देते हुए अनशन समाप्त करने की अपील की।लेकिन अंजू कुमारी बिना आमसभा के हीं चयन पत्र देने की मांग पर अड़ी हुई है और उसने अपना अनशन जारी रखा है।
बाईट.....अंजू कुमारी....अनशनकारी महिला
बाईट.....रीमा कुमारी.....सीडीपीओ,मेहसी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.