ETV Bharat / state

नींबू के लिए कत्ल ! सास-ननदों ने मिलकर घोंट दिया बहू का गला - etv bharat news

नींबू के विवाद में बिहार के मोतिहारी में एक बहू को मौत के घाट उतार दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है. पढ़ें पूरी खबर...

नींबू के लिए कत्ल
नींबू के लिए कत्ल
author img

By

Published : Apr 28, 2022, 7:09 AM IST

Updated : Apr 28, 2022, 7:19 AM IST

मोतिहारी: महंगाई के इस दौर में नींबू से सस्ती जान हो गई है. बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में नींबू को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक महिला की जान तक चली गई. जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र के (Chhaudadano Police Station) चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के कारण सास और ननदों ने मिलकर पहले तो बहू की जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बहू ने सास के नाम पर निकाले पैसे तो ससुर ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

गले में पाए गए रस्सी के निशानः महिला की पहचान काजल देवी (28) के तौर पर की गई है. छौडादानो के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी है. मृतक के सिर पर चोट और गले में रस्सी का निशान पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का पति और ससुर दूसरे राज्य में काम करते हैं, जिस कारण घटना के समय वो घर पर मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में मुखिया की बहू की गोली मारकर हत्या

सास और ननदें घर छोड़ फरारः बताया जाता है कि आरोपी सास और दोनों ननदें भी घर छोड़ फरार हैं. पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचना दी उसके बाद महिला के घर वाले भी वहां पहुंच गए. घटना के बाद गांव से मायूसी है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि नींबू तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच क्या कहासुनी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


मोतिहारी: महंगाई के इस दौर में नींबू से सस्ती जान हो गई है. बिहार के पूर्वी चंपारण जिला में नींबू को लेकर ऐसा विवाद हुआ कि एक महिला की जान तक चली गई. जिले के छौडादानो थाना क्षेत्र के (Chhaudadano Police Station) चैनपुर गांव में नींबू तोड़ने के कारण सास और ननदों ने मिलकर पहले तो बहू की जमकर पिटाई की फिर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ये भी पढ़ेंः बहू ने सास के नाम पर निकाले पैसे तो ससुर ने कुल्हाड़ी से कर दी हत्या

गले में पाए गए रस्सी के निशानः महिला की पहचान काजल देवी (28) के तौर पर की गई है. छौडादानो के थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि महिला चैनपुर गांव निवासी सुनील बैठा की पत्नी है. मृतक के सिर पर चोट और गले में रस्सी का निशान पाया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोतिहारी स्थित सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस के मुताबिक मरने वाली महिला का पति और ससुर दूसरे राज्य में काम करते हैं, जिस कारण घटना के समय वो घर पर मौजूद नहीं थे.

ये भी पढ़ेंः समस्तीपुर में मुखिया की बहू की गोली मारकर हत्या

सास और ननदें घर छोड़ फरारः बताया जाता है कि आरोपी सास और दोनों ननदें भी घर छोड़ फरार हैं. पुलिस ने महिला के मायके वालों को सूचना दी उसके बाद महिला के घर वाले भी वहां पहुंच गए. घटना के बाद गांव से मायूसी है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं चला है कि नींबू तोड़ने को लेकर दोनों पक्षों के बीच क्या कहासुनी हुई. फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Apr 28, 2022, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.