ETV Bharat / state

Motihari Crime: खेत से मिला नवविवाहिता का शव, दहेज में बुलेट नहीं मिलने पर हत्या का आरोप - Body Recovered From Maize Field

बिहार के मोतिहारी में नवविवाहिता का शव (Dead Body of Newly Wed in Motihari) मिला है, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. मृतका के ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने जा रहे थे लेकिन मामले की सूचना पुलिस को मिल गई और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को मक्के के खेत से अपने कब्जे में ले लिया. आगे पढ़ें पूरी खबर...

मोतिहारी में नव विवाहिता की मौत
मोतिहारी में नव विवाहिता की मौत
author img

By

Published : Mar 20, 2023, 8:48 AM IST

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में मक्के के खेत से महिला का शव बरामद (Body Recovered From Maize Field) किया गया है. घटना मलाही थाना क्षेत्र की है जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मृतका के ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने ले जा रहे थे, जिसकी भनक लगने पर पहुंची पुलिस ने मक्के के खेत से विवाहिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतका के मायके वालों ने दहेज में बुलेट बाइक नहीं देने पर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. जिसमें मृतका के पति, सास, ससुर सहित आठ लोगों को नामजद और पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

पढ़ें-मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति पर शव को गायब करने का आरोप

मक्के के खेत में फेंका महिला का शव: मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खैरवा बाबू टोला निवासी नन्हक साह की पतोहू ने आत्महत्या कर लिया है. जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जब पहुंची तो परिजन शव को मक्का के खेत में फेंक कर फरार हो गए. मृतका के शव को कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने उसके मायके वालों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मायके वालों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: मृतक के पिता बब्लू साह ने बताया कि वह पश्चिमी चंपारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव के रहने वाले हैं. अपनी बेटी लालसा की शादी तीन माह पूर्व मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला निवासी नन्हक संदीप साह के साथ करवाई थी. शादी में लड़के वालों ने बुलेट की मांग की थी लेकिन रुपये के अभाव में बुलेट नहीं दे पाया इसलिए लालसा की गला दबाकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद वहां देखा कि मृतका का शव मक्का के खेत में फेंका हुआ था. जिसे कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"मैं पश्चिमी चंपारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव का रहने वाला हूं. मैंने अपनी बेटी लालसा की शादी तीन माह पूर्व मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला निवासी नन्हक संदीप साह के साथ करवाई थी. शादी में लड़के वालों ने बुलेट की मांग की थी लेकिन रुपये के अभाव में बुलेट नहीं दे पाया इसलिए लालसा की गला दबाकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है."- मृतका के पिता

"घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद वहां देखा कि मृतका का शव मक्का के खेत में फेंका हुआ था. जिसे कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - संजय पाठक, थानाध्यक्ष, मलाही

मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में मक्के के खेत से महिला का शव बरामद (Body Recovered From Maize Field) किया गया है. घटना मलाही थाना क्षेत्र की है जहां एक नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. मृतका के ससुराल वाले शव का दाह संस्कार करने ले जा रहे थे, जिसकी भनक लगने पर पहुंची पुलिस ने मक्के के खेत से विवाहिता के शव को अपने कब्जे में ले लिया. मृतका के मायके वालों ने दहेज में बुलेट बाइक नहीं देने पर हत्या करने का आरोप ससुराल वालों पर लगाते हुए थाने में आवेदन दिया है. जिसमें मृतका के पति, सास, ससुर सहित आठ लोगों को नामजद और पांच अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है.

पढ़ें-मोतिहारी में दहेज के लिए विवाहिता की हत्या, पति पर शव को गायब करने का आरोप

मक्के के खेत में फेंका महिला का शव: मिली जानकारी के अनुसार रविवार की दोपहर में मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक को सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के खैरवा बाबू टोला निवासी नन्हक साह की पतोहू ने आत्महत्या कर लिया है. जिसके अंतिम संस्कार की तैयारी की जा रही है. सूचना मिलने के बाद पुलिस जब पहुंची तो परिजन शव को मक्का के खेत में फेंक कर फरार हो गए. मृतका के शव को कब्जे में लेकर थानाध्यक्ष ने उसके मायके वालों को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद मायके वालों के पहुंचने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप: मृतक के पिता बब्लू साह ने बताया कि वह पश्चिमी चंपारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव के रहने वाले हैं. अपनी बेटी लालसा की शादी तीन माह पूर्व मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला निवासी नन्हक संदीप साह के साथ करवाई थी. शादी में लड़के वालों ने बुलेट की मांग की थी लेकिन रुपये के अभाव में बुलेट नहीं दे पाया इसलिए लालसा की गला दबाकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है. मलाही थानाध्यक्ष संजय पाठक ने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद वहां देखा कि मृतका का शव मक्का के खेत में फेंका हुआ था. जिसे कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

"मैं पश्चिमी चंपारण जिला के योगापट्टी थाना क्षेत्र स्थित डुमरी गांव का रहने वाला हूं. मैंने अपनी बेटी लालसा की शादी तीन माह पूर्व मलाही थाना क्षेत्र के खैरवा चौबे टोला निवासी नन्हक संदीप साह के साथ करवाई थी. शादी में लड़के वालों ने बुलेट की मांग की थी लेकिन रुपये के अभाव में बुलेट नहीं दे पाया इसलिए लालसा की गला दबाकर उसके ससुराल वालों ने हत्या कर दी है."- मृतका के पिता

"घटना की जानकारी मिलने के बाद तुरंत ही पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद वहां देखा कि मृतका का शव मक्का के खेत में फेंका हुआ था. जिसे कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है." - संजय पाठक, थानाध्यक्ष, मलाही

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.