मोतिहारी : पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा में बिहार का दूसरा और जिले का पहला अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई (Waste Processing Unit)का सोमवार को शुभारंभ हुआ. जिसका उद्घाटन डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने फीता काट कर किया. लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत प्रसंस्करण इकाई का निर्माण कराया गया है. डीएम ने बताया कि राज्य का दूसरा अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई का उद्घाटन रामगढ़वा के चंपापुर में हुआ है. जहां तरल, ठोस कचरा के अलावा मेडिकल और प्लास्टिक कचरा समेत विभिन्न तरह के कचरा से ऑरगेनिक खाद बनाया जाएगा. जिससे किसानो को फायदा होगा.
ये भी पढ़ें - यह है बिहार का 'सुखेत मॉडल', जिसकी मन की बात में PM ने की थी तारीफ
इस योजना के लिए प्रथम चरण में पूरे जिले के 52 पंचायतों को चयनित किया गया है. जिन पंचायतों में इसके निर्माण कार्य मे 74 लाख रुपया खर्च आना है. केंद्रीय राजेंद्र कृषि विश्वविद्यालय के सुखेत मॉडल के तहत इस प्रसंस्करण यूनिट की स्थापना हुई है. जो स्वच्छ भारत मिशन के मानक के अनुसार कार्य करेगा. पहले चरण में चयनित पंचायतों में इस योजना की सफलता के जिला के अन्य 96 पंचायतों को शामिल किया जाएगा.''- शीर्षत कपिल अशोक, डीएम, पूर्वी चंपारण
लोगों में देखी जा रही खुशी : कुल मिलाकर देखें तो इसके उद्घाटन होने से जहां एक ओर कचड़े का सही तरीके से निष्पादन किया जाएगा. वहीं दूसरी तरफ इससे बने खाद का इस्तेमाल किसान कर सकेंगे. हालांकि भविष्य में यहां से कितना उत्पादन हो पाता है यह देखने वाली बात होगी. वैसे इसके उद्घाटन से लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP