मोतिहारीः देश में नागरिकता संशोधन कानून लागू होने के बाद देशव्यापी विरोध प्रदर्शन जारी है. साथ ही इस कानून को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के बयान भी लगातार आ रहे हैं. इन सबके बीच पूर्वी चंपारण जिले में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ता सीएए के पक्ष में लगातार कार्यक्रम कर रहे हैं. मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मानव श्रृंखला बनाकर सीएए के पक्ष में लोगों को एक संदेश देने की कोशिश की.
सड़कों पर उतरे वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता
सीएए के समर्थन में मानव श्रृंखला का नेतृत्व कर रहे विश्व हिंदू परिषद के संपर्क प्रमुख अशोक श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों को सीएए और एनआरसी की अहमियत बताने के लिए मानव श्रृंखला बनाया गया है. विपक्षी पार्टियां सीएए के खिलाफ लोगों को भड़का रही है. जिस कारण वीएचपी और बजरंग दल के कार्यकर्ता लोगों को सीएए के महत्त्व के बारे में एक संदेश देने के लिए सड़क पर उतरे हैं.
सीएए के समर्थन में लगाए नारे
विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के गांधी चौक से मधुबन छावनी चौक तक मानव श्रृंखला बनाया. वहीं, हाथों में झंडा और सीएए का पोस्टर लिए हुए नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के समर्थन में नारे भी लगा रहे थे.