ETV Bharat / state

नीतीश के नाम का ढ़ोल पिटेंगे तेजस्वी, मंत्री विनोद नारायण झा ने नेता प्रतिपक्ष को चेताया - Corona infection

लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा ने तेजस्वी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 'अगर इस संकट की घड़ी में तेजस्वी ढ़ोल पिटेंगे, तो आने वाले समय में वे अपना छाती भी पिटने को तैयार रहें.'

मंत्री विनोद नारायण झा
मंत्री विनोद नारायण झा
author img

By

Published : Jun 17, 2020, 5:49 AM IST

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाहर नहीं निकलने को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में ढ़ोल पिटवाने का ऐलान किया है. विपक्ष के इस ऐलान पर बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस संकट के काल में ऊल-जुलूल राजनीति कर रही है. अगर इस समय वे ढ़ोल पिटेंगे, तो आने वाले समये में जनता उन्हें अपना छाती पिटने के लायक बना देगी.

'भविष्य में अपना छाती पिटेंगे तेजस्वी'
भाजपा कोटा से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने राजद नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना का एक प्रोटोकॉल है. जिसके आधार पर राज्य के लोगों को सरकार संक्रमण से बचाने में लगी हुई है. जबकि तेजस्वी कोरोना को फैलाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंधन कर नेता प्रतिपक्ष ऐसे ही ढ़ोल पीटते रहे, तो आने वाले समय में वे अपना छाती पिटने के लिए भी तैयार रहें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोतिहारी पहुंचे थे मंत्री विनोद नारायण झा
बता दें कि मंत्री विनोद नारायण झा पूर्वी चंपारण जिला के प्रभारी मंत्री हैं. वे संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियों पर समीक्षात्मक बैठक करने मोतिहारी पहुंचे हुए थे. बैठक के बाद तेजस्वी के ढ़ोल पीटने वाले ऐलान पर तंज कसते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

मोतिहारी: कोरोना संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बाहर नहीं निकलने को मुद्दा बनाकर तेजस्वी यादव ने राजद कार्यकर्ताओं से गांव-गांव में ढ़ोल पिटवाने का ऐलान किया है. विपक्ष के इस ऐलान पर बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण मंत्री विनोद नारायण झा पर निशाना साधते हुए कहा कि विपक्ष इस संकट के काल में ऊल-जुलूल राजनीति कर रही है. अगर इस समय वे ढ़ोल पिटेंगे, तो आने वाले समये में जनता उन्हें अपना छाती पिटने के लायक बना देगी.

'भविष्य में अपना छाती पिटेंगे तेजस्वी'
भाजपा कोटा से पीएचईडी मंत्री विनोद नारायण झा ने राजद नेता पर हमला बोलते हुए कहा कि कोरोना का एक प्रोटोकॉल है. जिसके आधार पर राज्य के लोगों को सरकार संक्रमण से बचाने में लगी हुई है. जबकि तेजस्वी कोरोना को फैलाने में लगे हुए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंधन कर नेता प्रतिपक्ष ऐसे ही ढ़ोल पीटते रहे, तो आने वाले समय में वे अपना छाती पिटने के लिए भी तैयार रहें.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

मोतिहारी पहुंचे थे मंत्री विनोद नारायण झा
बता दें कि मंत्री विनोद नारायण झा पूर्वी चंपारण जिला के प्रभारी मंत्री हैं. वे संभावित बाढ़ को लेकर जिला प्रशासन द्वारा किए गए तैयारियों पर समीक्षात्मक बैठक करने मोतिहारी पहुंचे हुए थे. बैठक के बाद तेजस्वी के ढ़ोल पीटने वाले ऐलान पर तंज कसते हुए मंत्री विनोद नारायण झा ने विपक्ष को आड़े हाथों लिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.