ETV Bharat / state

मोतिहारी: महिला को डायन बताकर पिलाया मैला, आरोपियों पर कार्रवाई के आदेश - जिला संयोजक राजू बैठा

मोतिहारी में पिछले दिनों जिहुली गांव की महादलित महिला के साथ गांव के ही कुछ दबंगों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए पहले मारपीट की और फिर उसे जबरन मैला पिला दिया.

महादलित महिला को डायन बताकर पिलाया मैला
author img

By

Published : Oct 20, 2019, 10:27 PM IST

मोतिहारी: जिले में एक महादलित महिला को मैला पिलाने का मामला सामने आया है. पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में महादलित महिला को डायन बताकर गांव के हीं दबंगों ने मैला पिला दिया. इसके बाद इस मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान में लिया है. लिहाजा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित महिला के पति से घटना की पूरी जानकारी ली.

परिजनों को 2 लाख रुपये देने का आश्वासन
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने स्थानीय पुलिस को इस मामले में निर्देश दिया है. साथ हीं थानाध्यक्ष को इस घटना को लेकर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने की बात भी कही है. इसके अलावा आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है. वहीं डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित महिला के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुदान राशि देने का आश्वासन दिया है.

महादलित महिला को डायन बताकर पिलाया मैला

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश
मामले की जांच कर रहे जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार को अविलंब अनुदान की राशि पीड़ित महिला के बैंक खाता में भेजने का निर्देश दिया. जबकि स्थानीय बीडीओ मनोज कुमार को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने और पीड़ित महिला को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने वाले सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

गांव के हीं दबंगों ने जबरन मैला पिलाया
दरअसल, पिछले दिनों जिहुली गांव की महादलित महिला के साथ गांव के हीं दबंगों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए पहले मारपीट की और फिर उसे जबरन मैला पिला दिया. जिस घटना का राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान की टीम और जिला संयोजक राजू बैठा ने घटना की छानबीन की. लिहाजा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम डॉ. योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में पहुंची और घटना की जांच करने के बाद संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

मोतिहारी: जिले में एक महादलित महिला को मैला पिलाने का मामला सामने आया है. पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में महादलित महिला को डायन बताकर गांव के हीं दबंगों ने मैला पिला दिया. इसके बाद इस मामले को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान में लिया है. लिहाजा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित महिला के पति से घटना की पूरी जानकारी ली.

परिजनों को 2 लाख रुपये देने का आश्वासन
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने स्थानीय पुलिस को इस मामले में निर्देश दिया है. साथ हीं थानाध्यक्ष को इस घटना को लेकर पीड़ित महिला को इंसाफ दिलाने की बात भी कही है. इसके अलावा आरोपियों पर जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया है. वहीं डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित महिला के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुदान राशि देने का आश्वासन दिया है.

महादलित महिला को डायन बताकर पिलाया मैला

आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश
मामले की जांच कर रहे जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार को अविलंब अनुदान की राशि पीड़ित महिला के बैंक खाता में भेजने का निर्देश दिया. जबकि स्थानीय बीडीओ मनोज कुमार को सरकार की ओर से मिलने वाली योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने को कहा है. उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने और पीड़ित महिला को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने वाले सभी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की जाएगी.

गांव के हीं दबंगों ने जबरन मैला पिलाया
दरअसल, पिछले दिनों जिहुली गांव की महादलित महिला के साथ गांव के हीं दबंगों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए पहले मारपीट की और फिर उसे जबरन मैला पिला दिया. जिस घटना का राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान की टीम और जिला संयोजक राजू बैठा ने घटना की छानबीन की. लिहाजा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम डॉ. योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में पहुंची और घटना की जांच करने के बाद संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए.

Intro:मोतिहारी।पूर्वी चंपारण जिले में महादलित महिला को डायन होने के आरोप में मैला पिलाने का एक मामला सामने आया है।पताही थाना क्षेत्र के जिहुली गांव में महादलित महिला को डायन बताकर मैला पिलाने के मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने संज्ञान लिया है।लिहाजा, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित महिला के पति से घटना की विस्तृत जानकारी ली है।Body:राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित परिवार से मिली जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस को मामले में दर्ज एफआईआर के धाराओं में हुई त्रुटि को अभिलंब नियमानुसार ठीक करने का निर्देश दिया।साथ हीं घटना को लेकर पीड़ित महिला के मामले में सुसंगत धाराओं को लगाने की बात थानाध्यक्ष को कही।इसके अलावा आरोपितों पर कड़ी कार्रवाई करने का आदेश भी दिया।डॉक्टर योगेंद्र पासवान ने पीड़ित महिला के परिजन को दो लाख रुपया अनुदान की राशि देने का आश्वासन दिया है। इसके लिए जांच के दौरान उपस्थित जिला कल्याण पदाधिकारी विजय कुमार को अभिलंब अनुदान की राशि पीड़ित महिला के बैंक खाता में भेजने का निर्देश दिया। जबकि स्थानीय बीडीओ मनोज कुमार को सरकार द्वारा मिलने वाली योजनाओं का लाभ पीड़ित परिवार को उपलब्ध कराने को कहा। उन्होंने कहा कि एफआईआर दर्ज करने एवं पीड़ित महिला को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने में लापरवाही बरतने वाले पदाधिकारियों पर करवाई की जाएगी।Conclusion:दरअसल,पिछले दिनों जिहुली गांव की महादलित महिला के साथ गांव के हीं दबंगों ने डायन होने का आरोप लगाते हुए पहले मारपीट की और फिर उसे जबरन मैला पिला दिया।जिस घटना का राष्ट्रीय दलित मानवाधिकार अभियान की टीम ने जिला संयोजक राजू बैठा के नेतृत्व में तथ्यान्वेषण किया और घटना को सत्य पाया।घटना की जानकारी मिलने के बाद राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग ने घटना का स्वतः संज्ञान ले लिया।लिहाजा,राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग की टीम डॉ. योगेंद्र पासवान के नेतृत्व में पहुंची और घटना की जांच करने के बाद संबंधित अधिकारियों को जरुरी निर्देश दिया।
बाईट....डॉ.योगेंद्र पासवान....सदस्य,राष्ट्रीय अनुसूचित आयोग।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.