मोतिहारीः बिहार के मोतिहारी में जहरीली शराबकांड का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय सिन्हा मोतिहारी पहुंचे और तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर में कथित रूप से जहरीली शराब पीने से मरनेवालों के परिजनों से मुलाकात की. विजय सिन्हा ने घटना के बारे में जानकारी ली और उन्हें न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया. परिजनों से मिलने के बाद विजय सिन्हा सदर अस्पताल पहुंचे, जहां सदर अस्पताल में इलाज करा रहे शराब पीने से बीमार लोगों का हालचाल जाना. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने शराब पीने से लोगों की हुई मौत को नरसंहार बताया. बता दें कि मोतिहारी में शराब पीने से अब तक 28 लोगों की मौत हो चुकी है.
यह भी पढ़ेंः Bihar Law And Order: 'पुलिस के हाथों में चूड़ी नहीं पहनाया जाए', सम्राट चौधरी की सरकार से अपील
अब तक हुई मौत के आंकड़े को गिनायाः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने राज्य में शराब से अब तक हुई मौत के आंकड़े को गिनाया. कहा कि शराब से हुई मौत को लेकर नीतीश कुमार जिम्मेदारी तय क्यों नहीं करते हैं. दोषी अधिकारियों को बचाने में सरकार लगी हुई है. शराब पीने से छपरा में सौ से ज्यादा मौत होने के बाद मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को मैंने शराबबंदी की समीक्षा के लिए कहा था, लेकिन उन्होंने समीक्षा नहीं की. फिर से आज की घटना के लिए नीतीश कुमार और उनकी सरकार जिम्मेवार है.
शराबबंदी की समीक्षा होनी चाहिएः सत्ता में बैठे राजद-जदयू के लोग इमानदारी से समीक्षा करें तो उनके चेहरे उजागर हो जायेंगे. उनकी भागीदारी, संलिप्तता और हस्तिनापुर के गुलाम अफसरों की सहमति से शराब का धंधा होता है. अरेराज के डीएसपी हो या थाना प्रभारी हो या कोई दूसरा भ्रष्ट पदाधिकारी हो, जिसके समय में ऐसी घटना हुई है. उनकी जिम्मेदारी क्यों नहीं तय कर रहे हैं, हम जानते हैं कि वे तय नहीं करेंगे, क्योंकि नीयत में खोट है. इसलिए यह नीति कभी सफल नहीं होगी. हम विपक्ष के नाते इस शराब नीति की समीक्षा के लिए विवश कर देंगे. नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के साथ भाजपा सांसद व राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राधामोहन सिंह, जिलाध्यक्ष प्रकाश अस्थाना, विधायक सुनील मणि तिवारी, श्यामबाबू यादव समेत कई पार्टी नेता तुरकौलिया के लक्ष्मीपुर पहुंचे.