मोतिहारीः सदर अस्पताल में एक कोरोना मरीज की ऑक्सीजन के अभाव में मौत हो गई. जिसके बाद उसके परिजन और पिता बिलख उठे. बेटे के शव को एंबुलेंस में ले जाते हुए उसके पिता की चीत्कार सुनकर रूह कांप उठती है. दरअसल, यह सिर्फ एक मौत ही नहीं है, दम तोड़ रही सिस्टम की तस्वीर है. लाचार सिस्टम अपनी दुर्दशा पर रो रहा है और लोग अपनों को खोने पर. और तो और अपने जवान बेटे की मौत के बाद एक पिता कैसे यह सदमा बर्दाश्त कर सकता था. वीडियो देखने के बाद आपकी भी रूह कांप जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः बक्सर में डीएम के आदेश की उड़ी धज्जियां, शहर के नाथ बाबा घाट से 8 शव बरामद
हकीकत को आइना दिखाती तस्वीर
यह न सिर्फ एक वीडियो है, बल्कि सूबे की वर्तमान स्वास्थ्य व्यवस्था को आइना दिखाती एक तस्वीर है. बेडों की संख्या लाख बढ़ा दी जा रही हो. पीपीई किट पहनकर अधिकारी भले ही रोज अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हों. दावा भले ही किया जा रहा हो कि स्थिति को नियंत्रण में करने की पुरजोर कोशिश की जा रही है, लेकिन हकीकत जमीन पर साफ दिख रही है. जिसका मिसाल पेश करता यह वीडियो है.
इसे भी पढ़ेंः बिहार में 25 मई तक बढ़ा लॉकडाउन, नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी जानकारी