दरभंगा: वो कहते हैं न इंसान का मेहनत उसे किसी भी मुकाम पर पंहुचा सकता है. इसी कहावत को चरितार्थ कर दिखया बिहार के दरभंगा जिले के रहने वाले विक्की कुमार राय ने. विक्की अपने नाना-नानी के घर रहकर पढ़ाई कर दारोगा की परीक्षा उतीर्ण कर लिया है. विक्की कुमार के इस सफलता के बाद उनके घर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है.
इसे भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा के आवास पर पहुंचे दारोगा अभ्यर्थी, मांगी मदद
ननिहाल के सदस्यों को दिया श्रेय
बिहार दारोगा (Bihar Daroga Result) के 2446 पदों के लिए गुरुवार को फाइनल रिजल्ट जारी कर दिया गया था. वहीं दरभंगा जिले के छात्र विक्की कुमार ने भी इस परीक्षा में बाजी मारी है. विक्की बचपन से ही मेघावी छात्र रहा और दरोगा बनने का सपना को पाल रखा था. जिसको देखते हुए उनके परिजन ने विक्की की पढ़ाई के लिए ननिहाल भेज दिया.
कई परीक्षा में लिया भाग
पढ़ाई के दौरान विक्की ने कई परीक्षा में भाग लिया. लेकिन उसे कामयाबी नहीं मिली. वहीं दरोगा भर्ती के फॉर्म भरने के बाद विक्की ने कड़ी मेहनत करते हुए दरोगा की परीक्षा में कामयाबी हासिल कर ली है. वहीं विक्की ने इस कामयाबी के पीछे अपने ननिहाल के सदस्यों का श्रेय दिया है.
ये भी पढ़ें: बिहार पुलिस दारोगा भर्ती का फाइनल रिजल्ट जारी, देखने के लिए करें क्लिक
नाना-नानी ने की उज्जवल भविष्य की कामना
बताते चलें कि विक्की के पिता धर्मपुर में छोटा सा पान दुकान कर अपने परिवार का पालन पोषण करते हैं. विक्की की पढ़ाई में कठनाई को देखते हुए माता-पिता ने विक्की को बचपन में ही ननिहाल भेज दिया. ताकि विक्की के पढ़ाई में किसी प्रकार का बाधा न उत्पन्न हो. इस खुशी के मौके पर विक्की के नाना-नानी ने माला पहनाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किए.
छात्रों ने शिक्षकों के साथ मनाया जश्न
बता दें कि बिहार के पटना जिले के भिखना पहाड़ी स्थित संस्थान के 100 से अधिक छात्र दरोगा परीक्षा में सफल हुए हैं. ऐसे में सफल अभ्यर्थियों ने संस्थान में आकर शिक्षक के साथ सफलता का जश्न मनाया. वहीं संस्थान में पढ़ रहे अन्य छात्रों को वर्चुअल माध्यम (Virtual Medium) से मेहनत करने की प्रेरणा भी दी.