मोतिहारी: कोरोना से बचाव को लेकर पूरे देश में 16 जनवरी को एक साथ कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. पूर्वी चंपारण जिले में कोविड वैक्सीनेशन की तैयारी पूरी हो चुकी है. सदर अस्पताल और दो निजी चिकित्सालय समेत 11 केंद्रों पर वैक्सीनेशन की तैयारी की गई है. सिविल सर्जन डॉ. अखिलेश्वर प्रसाद सिंह ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्यकर्मियों के अलावा आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका और पर्यवेक्षिकाओं को टीका दिया जाएगा.
एक वायल डोज में 10 लोगों को लगेगा टीका
'कुलिंग चैंबर से निकालने के बाद एक वायल से दस लोगों को टीका दिया जाएगा. वेटिंग हॉल में 10 आदमी के पूरा होने पर कुलिंग चैम्बर से वैक्सीन की एक वायल निकाली जाएगी. क्योंकि वायल खुलने के बाद वैक्सीन मात्र छह घंटे ही कारगर रहेगी. इसलिए अगर कोई वायल खुल गई है और उसमें वैक्सीन बच गया है, तो उसका उपयोग नहीं होगा.'- अखिलेश्वर प्रसाद सिंह, सीएस
ये भी पढें - पहला डोज जिस टीके का लिया उसी का लेना होगा दूसरा डोज, याद रखें वैक्सीन का नाम
पहले दिन 100 स्वास्थ्यकर्मियों को पड़ेगा टीका
कोविड टीकाकरण के पहले दिन 100 स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिया जाएगा. जबकि कोविड वैक्सीनेशन के लिए जिला के 20 हजार 500 सरकारी और प्राईवेट स्वास्थ्यकर्मियों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया गया है. जिला में दो प्राईवेट नर्सिंग होम समेत 11 केंद्रों पर 16 और 17 जनवरी को कोविड वैक्सीनेशन होगा. जिसमें सदर अस्पताल और आठ अन्य पीएचसी में वैक्सीनेशन केंद्र बनाया गया है. वहीं 18 जनवरी से जिला के शेष बचे 18 पीएचसी में टीकाकरण का कार्य शुरु किया जाएगा. जिसके लिए कोल्ड चेन तैयार किया जा रहा है.
ये भी पढें - बिहार में सबसे पहले राम बाबू को लगेगा कोरोना का टीका, जानिए दूसरा कौन