मोतिहारी: बिहार के मोतिहारी में पहले चरण का नगर निकाय चुनाव संपन्न हो गया. जिले के रक्सौल और चकिया नगर परिषद के अलावा सुगौली नगर पंचायत में मतगणना (Bihar Nagar Nikay Chunav Result 2022) हुआ. इस दौरान सुगौली नगर पंचायत के मुख्य पार्षद पद के लिए गिनती के दौरान हंगामा भी हुआ. प्रत्याशी समर्थकों ने ईवीएम में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. इसके बाद फिर से सुगौली के मुख्य पार्षद पद के लिए गिनती शुरू हुई.
यह भी पढ़ेंः BJP सांसद अजय निषाद की पत्नी को धूल चटाकर बोली ज्योत्सना- 'जिसके सिर पर ऊपर वाले का हाथ हो..'
चकिया में रिजल्ट टाईः सुगौली नगर पंचायत में मतगणना के दौरान हुए हंगामा को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने रिटर्निंग ऑफिसर से इस पूरे मामले में प्रतिवेदन मांगा है. चकिया में दो वार्डों का रिजल्ट टाई हुआ था. जिसका लॉटरी के माध्यम से रिजल्ट दिया गया. वहीं सुगौली में मतगणना स्थल पर सुबह में इसी दौरान हंगामा होने लगा. मामले में डीडीसी के नेतृत्व में एक स्वतंत्र जांच टीम बनाई गई है. जिसकी जांच रिपोर्ट ऑब्जर्वर और राज्य निर्वाचन आयोग को भेजी जाएगी.
एमएस कॉलेज में हुई गिनतीः एमएस कॉलेज में जिले के रक्सौल, चकिया और सुगौली की गिनती हुई. रक्सौल और चकिया नगर परिषद के 25-25 वार्डों के वार्ड सदस्य के अलावा मुख्य पार्षद एवं उपमुख्य पार्षद के लिए हुए चुनाव की गिनती हुई. वहीं, सुगौली नगर पंचायत के 20 वार्डों के वार्ड पार्षद के अलावा मुख्य पार्षद और उपमुख्य पार्षद के लिए चुनाव की मतगणना हुई.
"सुगौली में प्रत्याशी समर्थकों ने मतगणना केंद्र पर गड़बड़ी का आरोप लगा हंगामा किया है. इसकी सूचना मिलने के बाद अधिकारियों के पहल पर दोबारा मतगणना शुरू हुआ. मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी." -शीर्षत कपिल अशोक, डीएम, मोतिहारी